ब्रेकिंग
बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट यूपी में ठंड का 'टॉर्चर': 5 जनवरी तक बंद हुए प्रदेश के सभी स्कूल, 12वीं तक के छात्रों को मिली राहत
उत्तरप्रदेश

यूपी में ठंड का ‘टॉर्चर’: 5 जनवरी तक बंद हुए प्रदेश के सभी स्कूल, 12वीं तक के छात्रों को मिली राहत

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में नए साल का स्वागत प्रचंड ठंड से हुआ है. आलम ये है कि इन दिनों देश के कई राज्यों में सूखी ठंड के साथ ही शीतलहर चल रही है. वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. ऐसे में ठंड में बढ़ोतरी का अनुमान है, जिसे देखते हुए यूपी में 5 जनवरी तक सभी स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. मसलन, 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की क्लासेस नहीं लगेंगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं.

आइए जानते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठंड को देखते हुए स्कूली बंदी को लेकर क्या निर्देश दिए हैं? जानेंगे कि प्रदेश के स्कूलों में कब तक का विंटर वेकेशन घोषित किया गया है.

CBSE-ICSE समेत सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे

बढ़ती ठंड को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत प्रदेश के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 5 जनवरी तक यूपी बोर्ड समेत ICSE-CBSE की तरफ से प्रदेश में संचालित सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानी सभी 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे.

UP में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन, 12वीं के स्टूडेंट्स की एक्सट्रा क्लास चल रही

असल में यूपी के स्कूलों में इन दिनों विंटर वेकेशन जारी है. हालांकि कुछ स्कूलों में विंटर वेकेशन 1 जनवरी को खत्म हो गया था, लेकिन प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित है. हालांकि जिन स्कूलों में विंटर वेकेशन 15 जनवरी तक घोषित भी है, वहां इन दिनों 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए एक्सट्रा क्लासेस संचालित की जा रही है. मसलन, सीबीएसई, यूपी बोर्ड की तैयारियों के लिए 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को एक्सट्रा क्लासेस के लिए स्कूल जाना पड़ रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक्सट्रा क्लासेस भी नहीं आयोजित की जाएंगी.

असल में यूपी के स्कूलों में 25 जनवरी के बाद से विंटर वेकेशन घोषित कर दिया गया था. कुछ स्कूलों ने 1 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित किया था. तो वहीं कुछ स्कूलों ने 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित किया हुआ है.

Related Articles

Back to top button