ब्रेकिंग
बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट यूपी में ठंड का 'टॉर्चर': 5 जनवरी तक बंद हुए प्रदेश के सभी स्कूल, 12वीं तक के छात्रों को मिली राहत
उत्तरप्रदेश

बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- ‘मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिया फरसा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवती ने रेप की कोशिश करने पर सपा नेता को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद युवती खून से सना फरसा लेकर नजदीकी पुलिस चौकी पहुंच गई, जहां उसने सरेंडर कर दिया. हत्या की बात सुनते ही सभी पुलिसकर्मी हैरान रह गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में रहने वाले सपा बूथ अध्यक्ष सुखराज प्रजापति (48) ने पहले तो गुरुवार को जमकर शराब पी और फिर पड़ोस में ही रहने वाली युवती के घर में घुस गया. घर में घुसते ही पहले तो उसने युवती के साथ छेड़छाड़ की फिर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. रेप की कोशिश करने पर युवती ने कमरे में रखा फरसा उठा लिया. इसके बाद भी सुखराज के नहीं रुकने पर युवती ने उसके सिर पर फरसे से वार कर दिया.

युवती ने हथियार के साथ चौकी में किया सरेंडर

खून से लथपथ होकर सुखराज फर्श पर गिर गया. यहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर युवती की मां अपने कमरे से बाहर आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ोसी सुखराज पड़ा हुआ है, जबिक बेटी के हाथ में खून से सना फरसा है. हत्या के बाद युवती ने घर से 500 मीटर दूर पैदल जाकर खुद को पुलिस चौकी में सरेंडर कर दिया. खून से सने फरसे को देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए.

गांव में दहशत का माहौल

युवती ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद युवती के घर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती का फरसा जब्त कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button