नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल

नोएडा में नए साल के जश्न के दौरान कुछ युवकों ने कानून-व्यवस्था को ताक पर रखकर सड़कों पर जमकर हुड़दंग मचाया. आधा दर्जन से अधिक युवकों ने चलती कार में तेज आवाज में गाने बजाए और कार की छत पर खड़े होकर नाचते हुए बवाल किया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ युवक गाड़ी की छत पर चढ़कर डांस और हुड़दंग कर रहे हैं. किसी राहगीर ने इसकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
सड़कों पर हुड़दंग की वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुट गई है. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कोई खास जानकारी नहीं लगी है. यह वीडियो जीआईपी मॉल के पास का बताया जा रहा है.
लगा रहा जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने सड़क के बीचों-बीच कार रोक दी और तेज म्यूजिक के साथ डांस करने लगे. इस दौरान उन्होंने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. राहगीरों और वाहन चालकों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि नए साल के नाम पर इस तरह का हुड़दंग कब तक बर्दाश्त किया जाएगा. लोगों ने पुलिस से ऐसे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
युवकों की तलाश में पुलिस
डीसीपी ट्रैफिक ने इस पूरे मामले में बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का स्पष्ट कहना है कि नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की अराजकता, ट्रैफिक जाम या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि नए साल और त्योहारों के दौरान नोएडा में इस तरह के हुड़दंग के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पुलिस बार-बार अपील करती रही है कि लोग जश्न मनाएं, लेकिन कानून के दायरे में रहकर. पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के मामलों में दोषियों पर भारी जुर्माना, वाहन सीज और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.






