जिम कॉर्बेट में ‘आदमखोर’ का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा

उत्तराखंड के रामनगर में मौजूद जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. लकड़ी लेने जंगल में गई महिला को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया. टाइगर के इस हमले में महिला की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. मामला जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढेला रेंज के अंतर्गत आने वाले सांवल्दे गांव की है. मृतक महिला इसी गांव की रहने वाली थी. यह घटना उस वक्त हुई जब महिला रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जंगल में लकड़ी लेने गई थी.
मृतक महिला की पहचान सुखिया देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुखिया देवी सुबह के समय जंगल में लकड़ी बीन रही थीं, तभी पहले से घात लगाए बैठे टाइगर ने अचानक उन पर हमला कर दिया. टाइगर के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.
सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को जंगल से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में टाइगर की सक्रियता लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन वन विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए.
वन विभाग पर आरोप
गांव के लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और गांव के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जंगल जाना उनकी मजबूरी है, लेकिन लगातार हो रही वन्यजीव घटनाओं से उनकी जान खतरे में पड़ गई है.
स्थिति को संभालने के लिए कॉर्बेट प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर डटे हुए हैं. इलाके में अतिरिक्त वन कर्मियों की तैनाती कर दी गई है और ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे जंगल में अकेले न जाएं. वन विभाग टाइगर की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.






