ब्रेकिंग
सावधान! शादी बनी जाल: रोहतास में उम्रदराज युवकों को ठगने वाली 'दुल्हन' मंडली धरी गई, ऐसे फंसाती थी श... वर्दी वाला 'चोर' गिरोह: वैशाली में घर से जेवर उड़ाने वाले थानाध्यक्ष और दारोगा नपे, SP का बड़ा एक्शन तमिलनाडु चुनाव 2026: DMK का चुनावी दांव, CM स्टालिन की 4 दिनों में 3 धमाकेदार घोषणाएं गिग वर्कर्स को लेकर केंद्र सरकार ने उठाए ये कदम, राघव चड्ढा ने जमकर की तारीफ कर्नाटक की राजनीति में सुरक्षा को लेकर हलचल: आखिर क्यों Z सिक्योरिटी चाहते हैं जनार्दन रेड्डी? काशी के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, PM मोदी ने वर्चुअली किया आगाज, C... BMC चुनाव: गठबंधन के बावजूद कांग्रेस को झटका! इन 5 वार्डों में अपनों से ही भिड़ेंगे हाथ के उम्मीदवार मनरेगा के लिए कांग्रेस का 'मिशन 2026': नई कमेटी का गठन, 10 जनवरी से मोदी सरकार के खिलाफ 'आर-पार' की ... गांधीनगर में दूषित पानी का कहर: कई घरों में पहुंचे टाइफाइड के मरीज, अमित शाह ने फोन कर डिप्टी सीएम स... इश्क में अंधी पत्नी ने सुहाग को उतारा मौत के घाट: प्रेमी के साथ मिलकर रचा खौफनाक 'डेथ प्लान', मऊगंज ...
छत्तीसगढ़

नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार: बीजापुर मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, भारी तादाद में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें बीजापुर जिले से दो और सुकमा जिले से 12 नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ वाली जगहों से सुरक्षाबलों को AK-47, INSAS और SLR राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं. माना जा रहा था कि इससे नक्सलियों की एक बड़ी साज़िश नाकाम हो गई है.

बीजापुर और सुकमा जिलों के दक्षिणी इलाकों में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. ऑपरेशन के तहत, DRG (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) की टीमों को दक्षिण बस्तर इलाके में भेजा गया था.

सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक एनकाउंटर वाली जगहों से 14 माओवादियों की लाशें बरामद की गई हैं. हालांकि, ऑपरेशन अभी भी जारी है. एनकाउंटर की सही जगह, इसमें शामिल सुरक्षा बलों की संख्या और दूसरी सेंसिटिव जानकारी अभी रोक दी गई है ताकि तैनात सैनिकों की सुरक्षा पक्की हो सके.

बस्तर रेंज नक्सल विरोधी अभियान

बस्तर रेंज को लंबे समय से नक्सली गतिविधि वाला संवेदनशील इलाका माना जाता रहा है. बीजापुर और सुकमा जिले के माओवादी संगठनों के खास तौर पर एक्टिव गढ़ माने जाते हैं, जहां सुरक्षा बलों पर हमले, सड़क बनाने में रुकावट और गांववालों को डराने-धमकाने जैसी घटनाएं को अंजाम देकर दहशत फैलाते हैं. राज्य और केंद्र सरकारों के निर्देश पर सुरक्षाबलों द्वारा इस इलाके में लगातार एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

हाल ही में खुफिया एजेंसियों को बीजापुर और सुकमा के बॉर्डर और दक्षिणी इलाकों में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. जानकारी पर, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) समेत कई सुरक्षा बलों की जॉइंट टीमों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था।. इस दौरान, अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

नक्सलियों की साजिश नाकाम

इन एनकाउंटर्स में सिक्योरिटी फोर्सेज को बड़ी सफलता मिली, जिसमें 14 नक्सलियों के शव बरामद हुए. इनमें बीजापुर जिले से दो और सुकमा जिले से 12 नक्सली के शव मिले हैं. इसके अलावा, एनकाउंटर वाली जगहों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिससे माना जा रहा है कि नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है.

Related Articles

Back to top button