हेयर फॉल पर लगेगा ‘फुल स्टॉप’: नारियल तेल में बस ये एक चीज मिलाएं, हफ़्तों में दिखने लगेगा असर।

आजकल बदलती लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, गलत खान-पान और केमिकल-भरे प्रोडक्ट्स की वजह से हेयरफॉल और डैंड्रफ की समस्या बहुत आम हो गई है. कम उम्र में ही बालों का झड़ना, रूखापन, खुजली और डैंड्रफ जैसी दिक्कतें लोगों का कॉन्फिडेंस कम कर देती हैं. महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट्स आजमाने के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद एक साधारण-सी चीज, अगर नारियल तेल में मिलाकर सही तरीके से इस्तेमाल की जाए, तो बालों से जुड़ी कई समस्याओं में राहत मिल सकती है?
नारियल तेल तो सदियों से बालों की देखभाल में इस्तेमाल होता आ रहा है, और जब इसमें एक खास नेचुरल चीज मिलाई जाती है, तो ये स्कैल्प को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ कम करने और हेयरफॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. चलिए जानते हैं कौन सी है वो चीज और इसका इस्तेमाल हमें बालों के लिए कैसे करना है?
नारियल तेल में मिला लें ये चीज
हम बात कर रहे हैं, कपूर की…ये बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं. दरअसल, इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो बालों की खुजली, जलन और ड्रैंडफ को कम करने में मददगार है. इसके अलावा ये ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद मिलती है. हालांकि, इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है.
ऐसे बनाएं मैजिक हेयर ऑयल
बालों की ज्यादातकर समस्याओं को खत्म करने के लिए आप नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगा सकती हैं. इस मैजिक हेयर ऑयल को बनाने के लिए आपको चाहिए 23 चम्मच नारियल तेल लेंउसमें थोड़ा-सा कपूर (¼ चम्मच या 1 छोटी टिकिया) मिलाकर पिघला लें. ठंडा होने पर स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें. 3060 मिनट बाद या रातभर छोड़कर हल्के शैम्पू से धो लें.
नारियल तेल के साथ प्याज का रस
नारियल तेल के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाने से भी बालों की कई समस्याओं से निजात मिलती है. प्याज को बालों के लिए वरदान माना जाता है. इसमें मौजूद सल्फर कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाचा है. जिससे हेयर फॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है. इसके अलावा स्कैल्प पर होने वाले इंफेक्शन और डैंड्रफ को भी कम करता है.
ऐसे बनाए प्याज वाला ऑयल
इसे बनाने के लिए 2-3 चम्मच नारियल तेल लें. इसमें 1-2 चम्मच ही प्याज का रस मिलाएं और बालों के स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगा लें. प्याज का रस लगा रहे हैं तो इसे रातभर के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. नहाने से 1 घंटा पहले ये ऑयल लगाना है और फिर शैंपू कर लेना है.






