ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
लाइफ स्टाइल

हेयर फॉल पर लगेगा ‘फुल स्टॉप’: नारियल तेल में बस ये एक चीज मिलाएं, हफ़्तों में दिखने लगेगा असर।

आजकल बदलती लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, गलत खान-पान और केमिकल-भरे प्रोडक्ट्स की वजह से हेयरफॉल और डैंड्रफ की समस्या बहुत आम हो गई है. कम उम्र में ही बालों का झड़ना, रूखापन, खुजली और डैंड्रफ जैसी दिक्कतें लोगों का कॉन्फिडेंस कम कर देती हैं. महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट्स आजमाने के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद एक साधारण-सी चीज, अगर नारियल तेल में मिलाकर सही तरीके से इस्तेमाल की जाए, तो बालों से जुड़ी कई समस्याओं में राहत मिल सकती है?

नारियल तेल तो सदियों से बालों की देखभाल में इस्तेमाल होता आ रहा है, और जब इसमें एक खास नेचुरल चीज मिलाई जाती है, तो ये स्कैल्प को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ कम करने और हेयरफॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. चलिए जानते हैं कौन सी है वो चीज और इसका इस्तेमाल हमें बालों के लिए कैसे करना है?

नारियल तेल में मिला लें ये चीज

हम बात कर रहे हैं, कपूर की…ये बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं. दरअसल, इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो बालों की खुजली, जलन और ड्रैंडफ को कम करने में मददगार है. इसके अलावा ये ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयर फॉल कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद मिलती है. हालांकि, इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है.

ऐसे बनाएं मैजिक हेयर ऑयल

बालों की ज्यादातकर समस्याओं को खत्म करने के लिए आप नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगा सकती हैं. इस मैजिक हेयर ऑयल को बनाने के लिए आपको चाहिए 23 चम्मच नारियल तेल लेंउसमें थोड़ा-सा कपूर (¼ चम्मच या 1 छोटी टिकिया) मिलाकर पिघला लें. ठंडा होने पर स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें. 3060 मिनट बाद या रातभर छोड़कर हल्के शैम्पू से धो लें.

नारियल तेल के साथ प्याज का रस

नारियल तेल के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाने से भी बालों की कई समस्याओं से निजात मिलती है. प्याज को बालों के लिए वरदान माना जाता है. इसमें मौजूद सल्फर कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाचा है. जिससे हेयर फॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है. इसके अलावा स्कैल्प पर होने वाले इंफेक्शन और डैंड्रफ को भी कम करता है.

ऐसे बनाए प्याज वाला ऑयल

इसे बनाने के लिए 2-3 चम्मच नारियल तेल लें. इसमें 1-2 चम्मच ही प्याज का रस मिलाएं और बालों के स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगा लें. प्याज का रस लगा रहे हैं तो इसे रातभर के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. नहाने से 1 घंटा पहले ये ऑयल लगाना है और फिर शैंपू कर लेना है.

Related Articles

Back to top button