टेंडर खुले बिना ही 90 फीसदी काम..? धमतरी नगर निगम में नियम ताक पर, भ्रष्टाचार का शक गहराया

धमतरी: नगर निगम में एक बार फिर नियमों को ताक पर रखकर काम किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया से जुड़े करीब 50 लाख रुपये के कार्य में टेंडर खुलने से पहले ही ठेकेदार की ओर से अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है. जिससे पूरे मामले में भ्रष्टाचार का शक गहरा गया है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल धमतरी जिले में 10 जनवरी से आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होनी है. इस आयोजन के लिए टेंट, बैरिकेडिंग और लाइटिंग का करीब 50 लाख रुपये का कार्य प्रस्तावित है. नियमों के मुताबिक इस कार्य के लिए टेंडर 7 जनवरी यानी आज खोला जाना है.
90 फीसदी काम पहले ही पूरा: टेंडर खुलने से पहले ही शांति किराया भंडार की ओर से लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. अब सवाल यह उठता है कि बिना टेंडर खुले और बिना कार्य आदेश के किसी ठेकेदार को काम करने की अनुमति कैसे दी गई. आखिर कौन से अधिकारी के आश्वासन पर ठेकेदार ने लाखों रुपये का काम पहले ही कर डाला.
किराया भंड़ार कर्मचारी का जवाब: धमतरी के शांति किराया भंडार के कर्मचारी पप्पू ताम्रकार ने बताया कि 2 हफ्ते से काम चल रहा है. टेंट बैरिकेडिंग का काम हो चुका है. वहीं इस पूरे मामले पर नगर निगम के अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न ही कोई स्पष्टीकरण, जिससे पूरे प्रकरण पर संदेह और भी गहराता जा रहा है.






