ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
व्यापार

सावधान! ‘एक दिन में 85,000’ वाला मैसेज है फर्जी, पीआईबी (PIB) ने बताया इस निवेश स्कीम का काला सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से ऐसे विज्ञापन और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सिर्फ एक दिन में 85 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है. वीडियो में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम और चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे लोग आसानी से इन झूठे दावों पर भरोसा कर रहे हैं. लेकिन अब सरकार ने इस पूरे मामले पर साफ-साफ सच सामने रख दिया है.

सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने बताया है कि फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे ये स्पॉन्सर्ड विज्ञापन पूरी तरह से फर्जी हैं. इनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के AI से बनाए गए और डिजिटल तरीके से बदले गए वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. इन वीडियो के जरिए यह झूठ फैलाया जा रहा है कि सरकार या वित्त मंत्री किसी खास निवेश स्कीम को प्रमोट कर रही हैं, जिसमें भारी मुनाफे का दावा किया जाता है. PIB ने साफ किया कि ऐसी किसी भी स्कीम से सरकार या वित्त मंत्री का कोई लेना-देना नहीं है.

न सरकार, न वित्त मंत्री किसी ने नहीं दी मंजूरी

सरकार ने दो टूक कहा है कि न तो वित्त मंत्री ने और न ही केंद्र सरकार ने किसी भी ऐसे निवेश प्लान को मंजूरी दी है, जिसमें कम समय में लाखों रुपये कमाने के दावे किए जा रहे हों. PIB का कहना है कि लोग किसी भी निवेश से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें. खासकर अगर कोई स्कीम कम पैसे में बड़ा मुनाफा या एक दिन में हजारों कमाई जैसे वादे करे, तो बेहद सतर्क हो जाना चाहिए.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे फर्जी दावे

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया हो. कुछ दिन पहले ही ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें दावा किया गया था कि सिर्फ 22 हजार रुपये निवेश करने पर महीने में 10 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं. इन वीडियो में भी वित्त मंत्री और पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के नकली वीडियो इस्तेमाल किए गए थे. सरकार ने उस दावे को भी पूरी तरह झूठा करार दिया था.

जनता को सरकार की सख्त चेतावनी

PIB Fact Check ने लोगों को चेतावनी दी है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें. सोशल मीडिया के विज्ञापनों पर आंख बंद कर भरोसा न करें. किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म पर बैंक डिटेल्स, OTP या पर्सनल जानकारी शेयर न करें. अगर कोई ऐसा फर्जी विज्ञापन या वीडियो दिखे, तो उसे तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें.

Related Articles

Back to top button