ब्रेकिंग
पंजाब सरकार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है: मुख्यमंत्री ... पंजाब जेलों के लिए 'परिवर्तन का वर्ष' रहा 2025: सही मायनों में 'सुधार घर' बना रही मान सरकार; ₹126 कर... पंजाब सरकार युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है: मुख्यमंत्री ... जालंधर पहुंचे गोल्डन हट के राणा, बेअदबी पर कानून बनाने को लेकर दिया बयान मुख्यमंत्री मान ने 1,746 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे जालंधर : ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी हुए सख्त आदेश, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई तरनतारन में अंगीठी जलाकर सो रहे परिवार के 3 लोगों की मौत, छाया मातम बिजली विभाग में फिर हादसा, 2 ठेका कर्मचारियों की मौ'त, एक गंभीर घायल ‘मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तिकरण’ पुस्तक में विकास यात्रा का विवरण आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुई पार्षद की भाभी गिरफ्तार, सुबह-सुबह हुई कार्रवाई
लाइफ स्टाइल

नसों में जमी गंदगी को साफ कर देंगे ये 5 देसी नुस्खे, आज से ही डाइट में करें शामिल

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना एक आम लेकिन गंभीर समस्या है. गलत खान-पान, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और बढ़ता तनाव हमारे शरीर के बैलेंस को धीरे-धीरे बिगाड़ देता है. बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल दिल की नसों में जमकर ब्लॉकेज पैदा कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे ज्याजा तला-भुना और जंक फूड खाना, घी-मक्खन और प्रोसेस्ड फूड का ज्यादा सेवन.

अच्छी बात ये है कि कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए हमेशा महंगी दवाओं पर निर्भर रहना जरूरी नहीं होता. हमारी रसोई और रोजमर्रा की आदतों में ही इसके देसी और असरदार उपाय छिपे होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण और इससे राहत पाने के उपाय.

क्यों बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल ?

कोलेस्ट्रॉल एक साइलेंट किलर की तरह होता है, जो धीरे-धीरे सेहत को नुकसान करता है. कोलेस्ट्रॉल तब बढ़ता है, जब लीवर की क्रिया कमजोर हो जाती है. या फिर थायरॉयड की सक्रियता कम हो जाती है. या स्टेराइड का सेवन ज्यादा हो. आयुर्वेद के मुताबिक, जब कफ-विष एक साथ बढ़ते हैं तब भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. इसके दो प्रकार होते हैं, एक HDL यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल और दूसरा LDL बुरा कोलेस्ट्रॉल. इन्हें कम करने के लिए आप कुछ घरेलू और आयुर्वेद उपाय अपना सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए घरेलू उपाय

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप आधा चम्चम अदरक का रस, आधा चम्मच नींबू का रस और 1 कली लहसुन लें.इसे आपको खाना खाने से पहले लेना है. इसके अलावा दिनभर में 2-3 बार त्रिकटु और शहद का भी सेवन करें. ये विष को जलाता है और कफ को बैलेंस करने में मदद करता है.

औषधीय उपाय भी आएंगे काम

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप औषधीय उपाय भी अपना सकते हैं. इसके लिए तीन भाग कुटकी, तीन भाग चित्रक और एक चौथाई भाग शिलाजीत को मिलाकर गर्म पानी में लें. इसका आपको दिन में 2 बार सेवन करना है.

ये उपाय भी दिलाएगा राहत

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए सबसे जबरदस्त उपाय है अर्जुन की छाल का काढा. ये सिर्फ कोलेस्ट्रॉल को घटाने में ही नहीं बल्कि हार्ट और धमनियों को भी स्थिर करने में मदद करता है. काढ़ा बनाने के लिए 2 कप पानी लें और 1 चम्मच अर्जुन की छाल को उबालें. जब पानी 1 कप रह जाए तो इसे छान कर गुनगुना करके पिएं.

Related Articles

Back to top button