ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
टेक्नोलॉजी

Google का बड़ा धमाका: Gmail में आया AI असिस्टेंट, मिनटों का काम अब सेकंड्स में होगा पूरा

Google ने Gmail में एक बड़ा AI अपडेट पेश किया है, जिससे ईमेल अब सिर्फ पढ़ने तक सीमित नहीं रहेंगे. कंपनी ने नया AI Inbox फीचर लॉन्च किया है, जो ईमेल को समझकर खुद से कामों की लिस्ट बनाएगा और जवाब के ड्राफ्ट भी तैयार करेगा. इसका मकसद Gmail को एक टास्क मैनेजमेंट वर्कस्पेस में बदलना है. AI जरूरी ईमेल को अलग करेगा और फॉलो-अप से लेकर रिमाइंडर तक सब कुछ संभालेगा. फिलहाल यह फीचर अमेरिका में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.

AI Inbox क्या है और कैसे करेगा काम

Google के नए AI Inbox फीचर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूजर के ईमेल पैटर्न को समझेगा और जरूरी मैसेज को कम जरूरी ईमेल से अलग करेगा. यह हर ईमेल की भाषा और संदर्भ को पढ़कर यह तय करेगा कि उसमें कौन सा काम छुपा है. इसके बाद वह अपने आप एक टू-डू लिस्ट बना देगा. AI फॉलो-अप वाले मेल्स के लिए ड्राफ्ट रिप्लाई भी तैयार करेगा. इससे यूजर को हर ईमेल खुद पढ़कर समझने की जरूरत कम हो जाएगी.

ईमेल से टास्क, रिमाइंडर और समरी तक

AI Inbox बिखरे हुए ईमेल्स से जरूरी जानकारी निकालकर एक जगह दिखाएगा. जैसे किसी अस्पताल की अपॉइंटमेंट बदलनी हो, बिजनेस पार्टनर को जवाब देना हो या वीकेंड तक फीस जमा करनी हो, यह सभी काम AI खुद पहचान लेगा. यह समय पर रिमाइंडर भी देगा ताकि कोई जरूरी काम छूट न जाए. इसके अलावा एक ही विषय से जुड़े कई ईमेल्स की AI समरी भी बना देगा, जिससे यूजर को पूरी बातचीत जल्दी समझ में आ जाएगी. यह ठीक एक वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा.

आगे कॉल और पेमेंट तक पहुंचेगा AI

गूगल का कहना है कि AI Inbox भविष्य में सिर्फ ईमेल तक सीमित नहीं रहेगा. इसे फोन कॉल करने या पेमेंट जैसी दूसरी ऐक्शन्स से भी जोड़ा जा सकता है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में जीमेल से ही कई काम सीधे पूरे हो सकेंगे. कंपनी इसे AI एजेंट के रूप में विकसित करना चाहती है, जो यूजर की ओर से कई डिजिटल काम संभाल सके. फिलहाल यह फीचर अमेरिका में ट्रस्टेड टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और बाद में आम यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा.

फ्री और पेड यूजर्स को क्या मिलेगा

गूगल सभी जीमेल यूजर्स को AI से बनी ईमेल समरी और पर्सनलाइज्ड ऑटो रिप्लाई फ्री में देगा. वहीं Google One AI Pro जैसे पेड सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ग्रामर चेक और ईमेल सर्च की AI समरी जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर कोई पूछे कि पिछले साल इंटीरियर का अनुमान किस कंपनी ने दिया था, तो AI सारे ईमेल स्कैन कर सही जवाब देगा. हालांकि एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि ज्यादा टास्क सुझाने से यूजर पर दबाव बढ़ सकता है और AI के फैसलों पर भरोसे को लेकर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button