हरियाणा
कब से लगेगा सूरजकुंड मेला? जानिए इस बार क्या होगा खास

फरीदाबाद : सूरजकुंड मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार मेले में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सूरजकुंड मेला 31 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इसमें संस्कृति, खानपान और सुविधाओं का दायरा पहले से कहीं ज्यादा बड़ा रखा गया है।
मेले में देश-विदेश के शिल्पकार अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न देशों की सांस्कृतिक झलकियों से दर्शक रूबरू होंगे, जो मेले को और भी आकर्षक बनाएगा। वहीं प्रशासन का दावा है कि इस बार दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि सूरजकुंड मेला फिर अपनी भव्यता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए याद किया जाए।






