कृष्ण पाल गुर्जर का बयान, बोले- प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार

बहादुरगढ़ : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बहादुरगढ़ दौरे के दौरान प्रदेश के नगर निकाय चुनाव, पर्यावरण, अंतरराष्ट्रीय हालात और छात्र राजनीति को लेकर अहम बयान दिए। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम चुनाव भाजपा पार्टी सिंबल पर लड़ेगी, जबकि नगर परिषद चुनाव पार्टी सिंबल पर कराए जाएं या नहीं, इसका फैसला जिला इकाई पर छोड़ा गया है।
पर्यावरण को लेकर उन्होंने अरावली पहाड़ियों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि अरावली को बचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और अगर अरावली नहीं बची तो एनसीआर क्षेत्र में रहने वालों का जीना दूभर हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हालात पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईरान और बांग्लादेश में बढ़ रही अराजकता दुनिया के लिए ठीक संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से ही निकाला जा सकता है।






