ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
हरियाणा

एक दिवसीय अनशन पर बैठे कांग्रेसी नेता, मनरेगा का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ करने पर जताया विरोध

रेवाड़ी: भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ किए जाने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज देशभर में एक दिवसीय अनशन किया जा रहा है। रेवाड़ी में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एक दिवसीय अनशन कर धरना दिया और सरकार के फैसले का विरोध जताया।

अनशन स्थल पर उपस्थित रेवाड़ी के पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि सरकार के पास नई योजनाएं शुरू करने के लिए पर्याप्त अवसर हैं, लेकिन मनरेगा जैसी ऐतिहासिक और गरीबों से जुड़ी योजना का नाम बदलना निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार नाम बदलकर न केवल गरीबों के अधिकारों पर चोट कर रही है, बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम और उनके विचारों का भी अपमान कर रही है।

धरने से पूर्व कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान “गांधी जी अमर रहें” और “मनरेगा बचाओ” जैसे नारे लगाए गए। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा योजना ने ग्रामीण गरीबों को रोजगार और सम्मान देने का काम किया है, जिसे कमजोर करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने और उसमें किए जा रहे कथित बदलावों को वापस नहीं लिया, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी तथा गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button