ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
छत्तीसगढ़

भूल गए पद की गरिमा: बार डांसर के साथ SDM का ‘नंगा नाच’, नोट उड़ाते साहब का वीडियो देख शर्मसार हुआ प्रशासन

छत्तीसगढ़ का देवभोग, जहां से जगन्नाथ धाम पुरी के लिए भोग जाता है, ऐसा धार्मिक एवं आस्था का स्थान देवभोग के रुमाल में प्रशासन के नाक के नीचे नंगा नाच का आयोजन किया गया. इस नंगा नाच के कार्यक्रम में बाकायदा मैनपुर के एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम भी आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर नोटों की झाड़ियां बरसाते दिखे. वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा इस नंगे नाच कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

दरअसल, पूरा मामला मैनपुर विकासखंड के रुमाल गांव का है, जहां ओपेरा आयोजन के नाम पर और मनोरंजन के नाम पर आयोजन रखा गया था, लेकिन मनोरंजन के बदले अश्लीलता जमकर फैलाई गई. बाकायदा इस आयोजन के लिए मैनपुर एसडीएम द्वारा अनुमति भी दी गई थी, एवं कार्यक्रम से पहले बार बालाओं द्वारा सोशल मीडिया पर दर्शकों को आमंत्रित किया गया था.

इस पूरे आयोजन में जमकर पैसों की झाड़ियां लगाई गईं. लगातार जिस तरीके से वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, उसके बाद कार्रवाई भी शुरू हो गई है. अश्लील हरकत करते हुए पुलिसकर्मी भी वीडियो में दिख रहे हैं, वहीं दर्शक भी नजर आ रहे हैं. पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर थी, मैनपुर के एसडीएम, वे भी बार बालाओं के साथ झूमते हुए, पैसे उड़ाते हुए एवं चांस मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

नप गए अधिकारी

इस पूरे मामले पर गरियाबंद के कलेक्टर भगवान सिंह यूईके ने कार्रवाई करते हुए मैनपुर के एसडीएम डॉक्टर तुलसीदास मरकाम को कलेक्ट्रेट अटैच कर दिया है. वहीं जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. गरियाबंद की एसपी वेदव्रत सिरमौर ने तीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.

यह भी बताया जा रहा है कि पूरे मामले में अब आयोजन समिति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ का धार्मिक स्थल कहे जाने वाले देवभोग में जिस तरीके से फूहड़ डांस और नंगा नाच हुआ है, उस पर आने वाले दिनों में और क्या कार्रवाइयां देखने को मिलती हैं. फिलहाल यह भी जानकारी मिल रही है कि जिन बार बालाओं को बुलाया गया था, उन पर भी एफआईआर दर्ज कर विधिवत कार्रवाई करने की योजना चल रही है.

Related Articles

Back to top button