ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील डांस, गृहमंत्री पर फूटा कांग्रेस नेता का गुस्सा, बोले “पद नहीं संभल रहा तो दें इस्तीफा”

रायपुर: गरियाबंद जिले में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम में अश्लील डांस को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने इस मामले को सीधे गृहमंत्री से जोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो संस्कार, संस्कृति और परंपरा की दुहाई देती है, उसी के शासन में प्रदेश को अपराध और अश्लीलता की प्रयोगशाला बनाया जा रहा है.

“भाजपा ने संस्कृति को किया शर्मसार”

विकास उपाध्याय ने कहा कि गरियाबंद में खुलेआम अर्धनग्न डांस कराया गया, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ है.उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर की महिलाओं को बुलाकर यह अश्लील कार्यक्रम कराया गया और यह सब प्रशासन की जानकारी और संरक्षण में हुआ.

“प्रशासन और पुलिस की भूमिका संदिग्ध”

पूर्व विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में पुलिस और सरकारी कर्मचारी भी शामिल नजर आए. उन्होंने कहा कि एसडीएम के संरक्षण में ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है.

“सीधा सवाल गृहमंत्री से है”

विकास उपाध्याय ने कहा “प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी गृहमंत्री की होती है. जब प्रदेश में खुलेआम इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो साफ है कि गृहमंत्री अपने पद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं. अगर उनसे नहीं संभल रहा है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.”

“प्रभारी मंत्री को भी देना होगा जवाब”

उन्होंने कहा कि गरियाबंद के प्रभारी मंत्री भी बताएं कि उनके जिले में किसके संरक्षण में इस तरह के अश्लील कार्यक्रम हो रहे हैं. यह सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि सरकार की नैतिक जिम्मेदारी भी है.

“जो संस्कृति छत्तीसगढ़ में कभी नहीं रही, वो भाजपा ने थोप दी”

विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कभी इस तरह के अर्धनग्न डांस नहीं होते थे. भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को तार-तार कर दिया है.उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अपराध चरम पर हैं और अब खुलेआम अश्लील कार्यक्रम हो रहे हैं. यह भाजपा सरकार की नाकामी और उसके नैतिक पतन का जीता-जागता सबूत है.

Related Articles

Back to top button