ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
उत्तरप्रदेश

सावधान! उत्तर भारत में जारी है ‘कोल्ड वेव’ का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चेतावनी

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर भीषण ठंड के रूप में साफ तौर पर देखा जा सकता है. रोजाना अलग-अलग राज्यों न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड बना रहा है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट ने मैदानी इलाकों वाले राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक टेंशन बढ़ा दी है. विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में उत्तर भारत में कनकना देने वाली ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. कश्मीर में भी 16 जनवरी से बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर की स्थिति बनी रहने की पूरी संभावना है. इसके बाद ठंड के असर में धीरे-धीरे कमी आ सकती है. वहीं अगले पांच से छह दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा छाया रहने की आशंका जताई गई है.

कई इलाकों में शीत दिवस की स्थिति

अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है, यानी दिन के समय भी ठंड का असर बना रहेगा और तापमान सामान्य से काफी कम रह सकता है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के आसपास के इलाकों में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश थमने के लिए मौसम अनुकूल होता जा रहा है.

घने कोहरे की चेतावनी

16 जनवरी तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं 19 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा बना रह सकता है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 19 जनवरी तक सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि 21 जनवरी तक कुछ इलाकों में कोहरा देखने को मिल सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 से 19 जनवरी के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाने की आशंका है, जबकि 15, 20 और 21 जनवरी को भी कुछ इलाकों में कोहरा रह सकता है.

अन्य राज्यों में कोहरे का असर

जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भी अलग-अलग तारीखों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है.

शीतलहर और गंभीर शीतलहर की चेतावनी

15 जनवरी को हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर से गंभीर शीतलहर चलने की आशंका है, जबकि 16 जनवरी को भी कई इलाकों में शीतलहर बनी रह सकती है. 15 और 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शीतलहर का असर रहेगा. इसके अलावा 15 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली तथा 15 से 17 जनवरी के दौरान ओडिशा में भी शीतलहर की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी 2026 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके असर से 16 से 20 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में, जबकि 19 और 20 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 14 जनवरी को लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

पिछले 24 घंटों में दिल्ली के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि कई इलाकों में ठंड अभी भी सामान्य से ज्यादा बनी हुई है. कुछ स्थानों पर घना कोहरा और कम दृश्यता दर्ज की गई.

14 जनवरी को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और रात में हल्की धुंध रह सकती है. 15 जनवरी को आंशिक बादल, सुबह कोहरा और कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. 16 और 17 जनवरी को भी आंशिक बादल, सुबह हल्का से मध्यम कोहरा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button