ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
टेक्नोलॉजी

Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर

AI की दौड़ में हर कंपनी आगे रहना चाहती है, यही वजह है कि हर कुछ समय बाद एआई असिस्टेंट को स्मार्ट बनाने के लिए नए फीचर को लाया जाता है. अब Google ने भी Gemini को पहले से ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए इसमें नए Personal Intelligence फीचर को शामिल किया है. जेमिनी में जुड़े इस नए फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस और सटीक जवाब मिलेंगे.

Google CEO Sundar Pichai ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ये कदम जेमिनी ऐप के यूज़र्स की सबसे बड़ी रिक्वेस्ट में से एक को पूरा करता है. पर्सनल इंटेलिजेंस के आने से अब यूजर्स को पहले से ज्यादा सटीक जवाब मिलेंगे, इसके अलावा यूजर्स अब जेमिनी ऐप को चुनिंदा गूगल ऐप्स से भी कनेक्ट कर सकते हैं. पिचाई ने कहा, हमारे यूजर्स की सबसे बड़ी रिक्वेस्ट को पूरा करते हुए, हम @GeminiApp में पर्सनल इंटेलिजेंस को शामिल कर रहे हैं. अब आप और भी ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Google Apps से सुरक्षित रूप से कनेक्ट कर सकते हैं.

गूगल के अनुसार, ये नया फीचर एडवांस्ड रीजनिंग क्षमताओं और कनेक्टेड सोर्स से खास जानकारी निकालने की क्षमता को एक साथ लाने के लिए डिजाइन किया गया है. अब जेमिनी यूजर की जरूरतों को और भी बेहतर ढंग से समझते हुए जवाब दे पाएगा. उदाहरण के लिए, कनेक्ट होने के बाद ऐप ज्यादा कॉन्टेक्स्ट-अवेयर और पर्सनलाइज़्ड जवाब देने के लिए ईमेल या फ़ोटो से डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकता है.

गूगल ने यह भी बताया कि नए फीचर में प्राइवेसी को सबसे ज्यादा अहमियत दी गई है. पिचाई ने जोर देकर कहा कि यूजर्स अपने डेटा और ऐप कनेक्शन पर पूरी तरह कंट्रोल रख सकते हैं. कंपनी ने साफ किया कि यूजर्स को खुद चुनना होगा कि किन Google ऐप्स को Gemini ऐप से कनेक्ट करना चाहते हैं. डिफॉल्ट रूप से, कोई भी ऐप कनेक्ट नहीं होता है जिससे ये सुनिश्चित होता है कि यूजर्स की पर्सनल जानकारी और ऐप पर उनका पूरा कंट्रोल होगा.

ध्यान दें: Personal Intelligence फीचर को बीटा वर्जन के तौर पर रोल आउट किया जा रहा है. गूगल ने कहा कि अमेरिका में गूगल AI प्रो और AI अल्ट्रा सब्सक्राइबर के लिए बीटा रोलआउट शुरू हो गया है. यह फीचर वेब, एंड्रॉयड और iOS सहित कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button