ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच जारी

केरल के कोल्लम स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के हॉस्टल से दुखद खबर सामने आई है. यहां कमरे से कबड्डी और एथलेटिक्स की दो महिला खिलाड़ियों की लाशें संदिग्ध परिस्थितियों में मिलीं. माना जा रहा है कि दोनों ने सुसाइड किया है. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना ने न केवल खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि हॉस्टल की सुरक्षा और खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

मृतक छात्राओं की पहचान कोझिकोड निवासी सांद्रा और तिरुवनंतपुरम निवासी वैष्णवी के रूप में हुई है. सांद्रा 12वीं (प्लस टू) की छात्रा थी, जबकि वैष्णवी कक्षा 10 में पढ़ रही थी. घटना का खुलासा गुरुवार (15 जनवरी) की सुबह करीब 5 बजे हुआ.

रोजाना की तरह जब सुबह के ट्रेनिंग सेशन के लिए अन्य खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे, तो सांद्रा और वैष्णवी वहां नजर नहीं आईं. जब साथ रहने वाली अन्य छात्राओं ने उनके कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. शक होने पर जब खिड़की से झाँक कर देखा गया, तो दोनों के शव फंदे से लटके हुए मिले.

एक ही कमरे में लटके मिले शव

पुलिस जांच में सामने आया है कि वैष्णवी दूसरे कमरे में रहती थी, लेकिन बुधवार की रात वह सांद्रा के कमरे में ही सोने चली गई थी. हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने तड़के (भोर में) दोनों को साथ देखा भी था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वे ऐसा खौफनाक कदम उठाने वाली हैं. अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां दोनों पंखे से लटकी मिलीं.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

सूचना मिलते ही कोल्लम ईस्ट पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस के अनुसार, कमरे की तलाशी लेने पर अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारणों पर रहस्य बरकरार है.

पुलिस और अधिकारियों का अगला कदम

बहरहाल, हॉस्टल के अन्य खिलाड़ियों, कोच और ट्रेनर्स के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. दोनों छात्राओं के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके बयान भी लिए जाएंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह और समय का सटीक पता चल सकेगा. इस घटना के बाद से हॉस्टल के अन्य छात्रों में डर और गम का माहौल है.

Related Articles

Back to top button