ब्रेकिंग
श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो GNDU के 50वें कन्वोकेशन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Students को दी डिग्रियां हौजरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मंजिला इमारत बनी आग का गोला, लाखों का माल जलकर राख CM Mann का स्पष्टीकरण: श्री अकाल तख्त साहिब को चैलेंज करने की मेरी हिम्मत नहीं Jalandhar West में चोरों का आतंक, सैलून के ताले तोड़कर दिया घटना को अंजाम चंडीगढ़ के मौसम को लेकर Red Alert जारी, ठंड ने तोड़े रिकार्ड Jalandhar Court ने आतिशी Video मामले में दिए सख्त आदेश माघी मेले में बोले सुखबीर बादल, विरोधियों पर बोला हमला चेहरे ढके, हाथों में लोहे की रॉड... Bathinda में चोर गिरोह का आतंक, दहशत में व्यापारी
मध्यप्रदेश

बाइक में लगवाया स्पेशल बॉक्स, इंदौर में चेकिंग के दौरान एक करोड़ की MD ड्रग्स जब्त

इंदौर : इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स तस्करी करने आ रहे मंदसौर और प्रतापगढ़ के युवकों को दबोच लिया. इनके पास करीब एक करोड रुपए की ड्रग्स बरामद की गई. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर और प्रतापगढ़ के रहने वाले 3 युवक बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को लेकर इंदौर आने वाले हैं.

पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि एमआर पर एक बाइक पर 03 सवार युवक आ रहे हैं और उनके पास बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स है. पुलिस ने वह मोटरसाइकिल रोकी. तीनों युवकों की तलाशी ली गई तो बाइक में एक अलग सा बॉक्स बनाकर उसमें एमडी ड्रग्स मिली.

आधा किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त

पुलिस ने 513.48 एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत तकरीबन एक करोड रुपए के आसपास है. पुलिस ने तीनों आरोपी निकल, मुकेश और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी निकल और मुकेश मूल रूप से मंदसौर के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी कमलेश राजस्थान का रहने वाला है. आरोपियों के कुछ आपराधिक रिकार्ड भी हैं, उनको भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.

डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया “क्राइम ब्रांच द्वारा एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. साल 2025 में पुलिस ने 200 से अधिक एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.”

जूनियर छात्र की शिकायत पर 3 सीनियर्य के खिलाफ एफआईआर

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज के सीनियर और जूनियर के बीच विवाद हुआ. जूनियर शिकायत पर सीनियर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि सीनियर छात्रों ने सिगरेट न लाने से नाराज होकर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की. 03 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जूनियर छात्र ने रैगिंग का आरोप भी सीनियर छात्रों पर लगाया है. इसकी शिकायत भी कॉलेज प्रबंधन से भी की है. पुलिस ने सीनियर हरिहर पटेल, ऋतुराज सिंह और तहमीर के खिलाफ के प्रकरण दर्ज किया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया “मारपीट करने वाले 3 छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.”

Related Articles

Back to top button