ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
महाराष्ट्र

मुंबई की जीत और काजीरंगा में दहाड़! पीएम मोदी ने असम से कांग्रेस को ललकारा- ‘देश का भरोसा खो चुकी है पुरानी पार्टी

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के कालियाबोर में 6,957 करोड़ रुपये के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया है. उन्होंने कहा कि असम की पहचान और संस्कृति बचाने की चुनौती है. असम सरकार जिस प्रकार घुसपैठ से निपट रही है. आज बहुत प्रशंसा हो रही है. कांग्रेस ने असम की मिट्टी को घुसपैठियों को सौंप दिया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में लगातार घुसपैठ बढ़ती गई. असम का इतिहास और संस्कृति से उनका कोई सरोकार नहीं था. तस्करी और अन्य अपराध भी बढ़े. घुसपैठिए आबादी का संतुलन बिगाड़ रहे हैं. यह असम और देश की सुरक्षा दोनों के लिए बड़ा खतरा है. कांग्रेस से सावधान रहें. घुसपैठियों को बचाओ और घुसपैठियों की मदद से सत्ता पाओ. पूरे देश में कांग्रेस और उसके साथी यही कर रहे हैं. बिहार में भी घुसपैठियों को बचाने के लिए रैलियां निकाली, लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें साफ कर दिया. असम की धरती से भी उन्हें जवाब मिलेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की निगेटिव पॉलटिक्स को देश नकार रहा है. जिस मुंबई में कांग्रेस का जन्म हुआ था. वहां आज चौथे या पांचवें नंबर की पार्टी बन गई है. जिस महाराष्ट्र पर कांग्रेस ने सालों तक शासन किया था. वहां कांग्रेस सिमट गई है. कांग्रेस ने देश का भरोसा खो दिया है. कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. ऐसी कांग्रेस कभी असम का, काजीरंगा का भी भला नहीं कर सकती है.

आज बीजेपी लोगों की पहली पसंद बन गई

पीएम मोदी ने कहा कि आज बीजेपी लोगों की पहली पसंद बन गई है. बीते एक-डेढ़ वर्षों में बीजेपी पर देश का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल में ही बिहार में चुनाव हुए, वहां 20 वर्ष के बाद भी जनता ने बीजेपी को रिकॉर्ड वोट दिए हैं. रिकॉर्ड सीटें जीताई है.

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मेयर और पार्षदों के चुनाव परिणाम आए हैं. मुंबई जो दुनिया के सबसे बड़े निगमों में से एक है, वहां की जनता ने पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जनादेश दिया. जीत मुंबई में हो रही है और जश्न काजीरंगा में मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी की सेवा को अवसर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि इससे पहले सुदूर दक्षिण में केरल की जनता ने बीजेपी को बड़ा समर्थन दिया है. वहां पहली बार बीजेपी का मेयर बनाया है. केरल की तिरुवनंतपुरम में आज बीजेपी सेवा कर रही है. बीते जितने भी चुनाव परिणाम आए हैं. उनका जनादेश साफ है. देश का वोटर आज गुड गवर्नेंस चाहता है. विकास चाहता है. विकास और विरासत दोनों पर फोकस करता है. इसलिए बीजेपी को पसंद करता है.

काजीरंगा में मेरे जीवन के खास अनुभव

पीएम ने कहा कि काजीरंगा में बिताए गए पल मेरे जीवन के खास अनुभवों में शामिल है. मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम का अवसर मिला था. अगली सुबह एलीफैंट सफारी के दौरान इस क्षेत्र की सुंदरता को काफी करीब से अनुभव किया था. मुझे हमेशा असम आकर एक अलग ही खुशी मिलती है.

पीएम मोदी ने कहा कि काजीरंगा केवल एक National Park नहीं है, ये असम की आत्मा है. ये भारत की biodiversity का एक अनमोल रत्न है. यूनेस्को ने इसे World Heritage Site का दर्जा दिया है.

उन्होंने कहा कि जब प्रकृति सुरक्षित होती है, तो उसके साथ अवसर भी पैदा होते हैं. पिछले कुछ वर्षों में काजीरंगा में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. होमस्टे, गाइड सेवाएं, परिवहन, हस्तशिल्प और छोटे व्यवसायों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को आय के नए साधन मिले हैं.

नॉर्थ ईस्ट अब दिल्ली और दिल के पास

पीएम मोदी ने कहा कि यह धरती वीरों की धरती है. हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बेटे-बेटियों की धरती है. उन्होंने कहा कि कल मुझे गुवाहाटी में बागुरुम्बा द्वो प्रोग्राम देखने का मौका मिला. बोडो समुदाय की टैलेंटेड बेटियों ने अपने बागुरुम्बा परफॉर्मेंस से एक नया रिकॉर्ड बनाया. इस अनोखे और जोशीले शो में 10,000 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया.

उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो असम को रेलवे के लिए 2000 करोड़ रुपए मिलता था. भाजपा सरकार बनने के बाद असम को 10 हजार करोड़ रुपए मिलता है. भाजपा असम को कांग्रेस की तुलना में पांच गुणा पैसा अधिक दे रही है. राज्य में मूलभूत सुविधाएं विकसित हुई हैं. नॉर्थ ईस्ट अब दिल्ली और दिल के पास है.

Related Articles

Back to top button