ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
छत्तीसगढ़

सरगुजा की बेटियों ने गाड़ा झंडा! पहली बार ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी की टीम

सरगुजा: जिले की बेटियों ने एक बार फिर कमाल किया और ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा की महिला बास्केटबॉल टीम ने ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक टीम में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों मेहनत रंग लाई है.

टीम की सदस्य प्रज्ञा मिश्रा कहती हैं कि वो पिछले 10 साल से बास्केटबॉल की ट्रेनिंग ले रही है. वो कई बार नेशनल और इंटरनेशनल खेल चुकी है. तीन गोल्ड दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपनी टीम को जिता चुकी है. प्रज्ञा बताती है कि ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल में उनका तीसरा स्थान रहा और संत गाहिरा गुरु यूनिवर्सिटी ने पहली बार ऑल इंडिया के लिए क्वॉलीफाई किया है.

हमें अगर अच्छी सुविधा मिलती तो हम पहला स्थान पाते, अब हम बैंगलोर खेलने जाएंगे- प्रज्ञा मिश्रा, बास्केटबॉल प्लेयर

मैनपाट के किसान की बीती रिबिका लकड़ा कहती हैं कि वह 2013 से बास्केटबॉल खेल रही है. 7 नेशनल खेल चुकी है. वो बताती है कि सभी चैंपियनशिप में उनकी टीम पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर ही रही है.

मैनपाट की खिलाड़ी प्रीती मिंज बताती हैं वो अंबिकापुर के बास्केटबॉल ग्राउंड में प्रैक्टिस करती है. उनके माता पिता किसान है. वो अंबिकापुर में कोच राजेश सर के नेतृत्व में प्रैक्टिस कर रही है.

बास्केटबॉल खेलने के लिए मिलने वाले शूज काफी महंगे होते हैं. उसे लेने में काफी समस्या होती है. पैसों की प्रॉब्लम हो जाती है-प्रीती मिंज, बास्केटबॉल प्लेयर

संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय पहली बार खेलगा ऑल इंडिया चैंपियनशिप

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा की महिला बास्केटबॉल टीम ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय ने पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वॉलीफाई किया है. अब ये फरवरी में ऑल इंडिया खेलेंगे जाएंगी. इससे पहले ये यहां पर कैंप करेंगी और इस दौरान इन्हें और बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी.

कोच बताते हैं कि बास्केटबॉल महंगा खेल है. इसे कॉर्पोरेट की टीम और बड़े लोग खेला करते थे, लेकिन सरगुजा की बेटियों की लगन और मेहनत से ये संभव हुआ. टीम में ज्यादातर बच्चियां गरीब परिवार से है. हम लोग भी इनकी मदद करते हैं.

इस तरह चैंपियनशिप में पहुंची

तकनीकी कोच रजत सिंह ने बताया कि पहले मुकाबले में सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय को 50–04 के बड़े अंतर से पराजित किया. दूसरे मैच में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को 45–05 से हराकर टीम ने अपनी मजबूती साबित की, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर को 55-35 के स्कोर से पराजित किया. क्वॉलीफाइंग मुकाबला उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के साथ खेला गया, जिसमें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 53–30 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का टिकट पक्का कर लिया है.

सरगुजा बास्केटबॉल महिला टीम

सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ से विश्वविद्यालय की टीम में प्रज्ञा मिश्रा, रिविका लकड़ा, रिमझिम, साक्षी, प्रिया जयसवाल, सुष्मिता, प्रियंका पैकरा,संसिता, रागिनी, प्रीति,नेहा, आकांक्षा शामिल रही. यह संघ के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है. सरगुजा की बेटियों की मेहनत, संघर्ष और सपनों की ऐतिहासिक उड़ान है. जिसने पूरे देश में विश्वविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है.

Related Articles

Back to top button