ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
छत्तीसगढ़

खैरागढ़ में सिस्टम की लापरवाही ने ली जान! निर्माणाधीन पुल की वजह से 20 साल के युवक की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

खैरागढ़: जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. निर्माणाधीन पुल के पास हुई इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्राम टेकापार खुर्द निवासी 20 वर्षीय रितिक यादव के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है.

निर्माणाधीन पुल से टकराने से हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार रितिक यादव देर रात खैरागढ़ से अपने गांव टेकापार खुर्द बाइक क्रमांक सीजी शून्य आठ एफ चार पांच नौ शून्य से लौट रहा था. जैसे ही वह माइन स्टोन स्कूल के सामने स्थित निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा, अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सीधे निर्माणाधीन पुल से जा टकराया.

एक्सीडेंट के बाद मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि रितिक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि घटना के समय पुल के आसपास न तो कोई चेतावनी संकेतक लगे थे और न ही पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था थी, जिससे चालक को आगे खतरे का अंदाजा नहीं हो सका.

सुबह मजदूरों ने देखा शव

घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था. सुबह जब पुल निर्माण कार्य के लिए मजदूर पहुंचे, तब उन्होंने युवक का शव देखा. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खैरागढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया. खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

परिवार का छिना सहारा, जवान बेटे की मौत

परिजनों के अनुसार मृतक के माता पिता रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. रितिक अपने छोटे भाई और बहन के साथ घर पर रहता था. अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन बदहवास हालत में हैं.

स्थानीय लोगों में नाराजगी

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल लंबे समय से निर्माणाधीन है, लेकिन वहां न तो सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और न ही किसी प्रकार के चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. इससे पहले भी यहां हादसों की आशंका जताई जा चुकी थी, लेकिन प्रशासन और निर्माण एजेंसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है कि विकास कार्यों में की गई लापरवाही कितनी बड़ी कीमत वसूल सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं क्षेत्रवासियों ने निर्माणाधीन पुल पर सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है. अब देखना यह होगा कि इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन सबक लेता है या फिर ऐसे निर्माणाधीन ढांचे आगे भी जानलेवा बने रहेंगे.

Related Articles

Back to top button