Sonipat Crime: राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास मिली लाश, व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर फेंका शव; इलाके में दहशत

सोनीपत: सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई है।
मध्यप्रदेश का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी दिवाकर के रूप में हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी मौके पर पहुंचीं और फॉरेंसिक एंगल से जांच शुरू की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है और राई थाना पुलिस हर एंगल से इस हत्या की जांच में जुटी हुई है।
वहीं इस मामले को लेकर राई थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे-44 पर राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया कि व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई है।






