Kurukshetra: ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मंत्री का ‘रौद्र रूप’, काम में लापरवाही पर फूड-सप्लाई इंस्पेक्टर को तुरंत किया सस्पेंड!

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के नए लघु सचिवालय सभागार में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने कई अहम फैसले लिए। बैठक में कुल 16 शिकायतें एजेंडे में रखी गईं, जिनमें से 7 पुराने मामले शामिल थे। मंत्री ने 11 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया, जबकि 5 मामलों को अगली बैठक तक स्थगित कर दिया गया।
बैठक के दौरान लाडवा क्षेत्र से जुड़ी एक गंभीर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राज्यमंत्री ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय बारदाने की रिकवरी के आदेश भी जारी किए गए।
शिकायतकर्ता डिपो होल्डर सोनू नारंग ने आरोप लगाया कि रविंद्र कुमार का तबादला होने के बावजूद उन्होंने बारदाने का चार्ज दूसरे अधिकारी को नहीं सौंपा। आरोप यह भी है कि विभागीय बारदाने के दुरुपयोग और बिक्री की आशंका है। मंत्री ने इस मामले में पहले दर्ज किए जाने वाले आपराधिक केस की स्थिति पर भी जवाब तलब किया।
बैठक में मौजूद AFSO ने कानूनी राय लंबित होने की बात कही, जिस पर मंत्री ने देरी पर नाराजगी जताई और पूछा कि एक महीने बाद भी प्रक्रिया पूरी क्यों नहीं हुई। अधिकारी ने हाल ही में कार्यभार संभालने का हवाला देते हुए एक सप्ताह का समय मांगा। फिलहाल मामले को अगली बैठक तक लंबित रखा गया है।






