देश
Lockdown में कंपनी खाेलने के लिए रिश्वत मांगने वाले सरायकेला के अपर उपायुक्त नपे, सहायक भी सस्पेंड

सरायकेला। लॉकडाउन में कंपनी खोलने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले सरायकेला-खरसावां जिले के एडीसी यानी अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। वहीं, एडीसी कार्यालय के सहायक पंकज कुमार आदित्यदेव को निलंबित कर दिया गया है।
उपायुक्त के नाम पर धन उगाही की बात सामने आने पर उपायुक्त अंजनेयुल दोड्डे ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने एडीसी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व निलंबन के लिए कार्मिक विभाग को पत्र लिखा। यही नहीं प्रपत्र क गठित कर सेवा से बर्खास्त करने की सिफारिश की है। मालूम हो कि लॉकडाउन में कंपनियों को खोलने की अनुमति देने के लिए उपायुक्त ने एडीसी सुबोध कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप को नोडल पदाधिकारी बनाया था। 14 अप्रैल को लॉकडाउन का प्रथम चरण पूरा हुआ। 15अप्रैल को दूसरे चरण की घोषणा कर दी गई। राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से औद्योगिक कंपनियों में कुछ शर्तों का पालन करते हुए उत्पादन शुरू कराने की छूट दी। कंपिनयां अनुमति के लिए आवेदन देने लगी।
विशेष सचिव से किसी ने कर दी थी शिकायत
आरोप है कि एडीसी और सहायक ने अनुमति देने के लिए उपायुक्त के नाम पर रिश्वत की मांग शुरू कर दी। कुछ कंपनियों ने मांग पूरी भी कर दी। वहीं कुछ कंपनियों ने विशेष सचिव से शिकायत कर दी। विशेष सचिव ने दूरभाष पर उपायुक्त से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। उपायुक्त ने जांच शुरू कर दी। पाया गया कि कई आवेदन नोडल पदाधिकारी पूनम कच्छप के पास प्रस्तुत किए बिना एडीसी ने नियम ताक पर रखकर स्वयं निष्पादति कर दिया है। इसमें सहायक की संलिप्तता भी पाई गई। मालूम हो कि पंकज पर पहले भी रिश्वत लेने के कई आरोप लग चुके हैं। वह कई वर्षों से पदस्थापित है।
सुबोध पूवी्र सिंहभूम में रह चुके हैं अपर जिला दंडाधिकारी भी
सुबोध कुमार पूर्वी सिंहभूम जिले में अपर जिला दंडाधिकारी रह चुके हैं। वे सरायकेला-खरसावां के खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर के बीडीओ, सीओ और एसडीओ रह चुके हैं। उन्होंने सितंबर 2019 में सरायकेला-खरसावां के अपर उपायुक्त का पदभार लिया था।
ये कहते उपायुक्त
जांच में आरोप सही पाए गए। इसलिए कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरे अधीनस्थ यदि किसी पदाधिकारी और कर्मचारी ने रिश्वत मांगी या अनियमितता की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– अंजनेयुलु दोड्डे, उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां।