महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है हर शख्स महंगाई से त्राहिमाम कर रहा है। आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है वही रोज मर्रा के उपयोग की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि थोक वस्तुओं के दाम में आए उछाल के बाद महंगाई ने तीन दशक के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। जो भारत के लिए अत्यधिक चिंता का विषय बना हुआ है।
सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अप्रैल में महंगाई ने उछाल मारा है और महंगाई बढ़कर 15.08 फीसदी हो गई यह मार्च के महीने में 4.55 फीसदी थी। वही महंगाई के संदर्भ में विशेषज्ञ का कहना है कि यह अभी और उछाल मारेगी और इससे अभी आम आदमी अधिक परेशान होगा।
अगर हम अप्रैल माह में खाद्य वस्तुओं में आई महंगाई की बात करें तो अप्रैल में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 8.35 फीसदी हो गई है जो मार्च के महीने में 8.06 फीसदी थी। वही ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति मार्च महीने में 34.52% से बढ़कर अप्रैल आते आते 38.66 फीसदी हो गई। इसके अलावा विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति मार्च के 10.71 फीसदी से बढ़कर अप्रैल में 10.85 फीसदी हो गईऔर कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की मुद्रास्फीति अप्रैल में 69.07 प्रतिशत थी जिंसमे अब उछाल आया है।
बढ़ी महंगाई के संदर्भ में विशेषज्ञ का कहना है की पिछले 8 साल के स्तर के हिसाब से महंगाई 7.79 प्रतिशत के उछाल से आगे बढ़ी है। मुद्रसफीति में आई बढ़ोत्तरी के चलते जोर मर्रा की चीजें खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस, खाद्य वस्तुओं, गैर-खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों, रसायनों और रासायनिक उत्पादों आदि की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।