ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

ग्रीन जोन से बाहर हुए गोरखपुर-बस्ती मंडल में सभी जिले, 87 हुई संक्रमितों की संख्या

गोरखपुर। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी सात जिले मंगलवार को ग्रीन जोन से बाहर हो गए। बस्ती मंडल के सभी तीन जिले रेड जोन में आ गए हैं और गोरखपुर मंडल के सभी चार जिले ऑरेंज जोन में। दोनों  मंडलों में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 87 हो चुकी है, जिसमें 20 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कुशीनगर से छिना ग्रीन जोन का तमगा

अभी तक दोनों मंडलों में केवल कुशीनगर जिला ग्रीन जोन के रूप में बचा था। वहां भी मंगलवार को एक किशोरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद दोनों मंडलों के सभी जिले ग्रीन जोन से बाहर हो गए। बस्ती मंडल के बस्ती व संतकबीर नगर जिले पहले ही रेड जोन में आ चुके थे, मंगलवार को सिद्धार्थनगर में 13 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ ही यह जिला भी रेड जोन में आ गया। 

गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या

गोरखपुर-            03

देवरिया-             02

महराजगंज –        07

कुशीनगर-           01

बस्ती-                31

संतकबीर नगर –       28

सिद्धार्थनगर-       15

ठीक हुए संक्रमित

महराजगंज-   06

बस्ती-       14

आरएमआरसी में अब रोज हो सकेगी पांच सौ नमूनों की जांच

बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज स्थित क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आइसीएमआर) में  कोरोना जांच की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। अभी तक प्रतिदिन लगभग ढाई सौ नमूनों की जांच हो पाती है। अब दो नई रीयल टाइम पॉलिमर चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) मशीनें आ गई हैं। अब प्रतिदिन यहां पांच सौ नमूनों की जांच हो सकेगी। आरएमआरसी में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना संक्रमण की जांच होती है। शुरुआत में प्रतिदिन लगभग 80 जांच हो पाती थी। इस बीच गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों से आने वाले नमूनों की संख्या काफी बढ़ गई। लगभग पंद्रह दिन पहले इस मशीन में नई तकनीक की डाई लगा दी गई, इससे इसकी क्षमता प्रतिदिन ढाई सौ जांच की हो गई। इसी बीच बनारस की लैब में एक विशेषज्ञ के कोरोना पॉजिटिव मिलने से वहां जांच बंद कर दी गई और वहां के सभी नमूने गोरखपुर आने लगे।

छूट मिलते ही लोग सड़कों पर निकल पड़े लोग

लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ छूट मिलने पर शहर की सड़कों पर चहल-पहल नजर आई। दोपहर में दुकान पर जाने के बहाने लोग घर से निकल पड़े। यातायात का दबाव बढऩे पर कई स्थानों पर पुलिस को सड़क से बैरियर हटाना पड़ा। पास चेक करने की जगह पुलिसकर्मी भीड़ को संभालने में जुट गए। शाम पांच बजे तक पूरे शहर में यह स्थिति रही। कोरोना के मामलों की संख्या के आधार पर गोरखपुर को ऑरेंज जोन में रखा गया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में डीएम ने शराब के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल के साथ ही कई दुकानों को खोलने के साथ ही 33 प्रतिशत स्टॉफ को काम करने की अनुमति दी है। मंगलवार को कई लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर बाहर निकले। दोपहर में तेज धूप के कारण सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। शाम छह बजे के बाद सड़कें पूरी तरह सुनी हो गई। जगह-जगह चौराहे पर पुलिस के जवान आने जाने वालों से पूछताछ करते दिखे।

Related Articles

Back to top button