धनबाद के विकास में बीसीसीएल का नहीं मिल रहा साथ, जमीन व होल्डिंग के सवाल पर जिच बरकार

धनबाद। धनबाद नगर निगम (DMC) के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व बीसीसीएल निदेशक वित्त सीमरण दत्ता के साथ कोयला भवन में कई मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया। मेयर ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन निगम को खाली पड़ी जमीन व कॉलोनी में विकास कार्य के लिए एनओसी प्रदान करें। ताकि विकास किया जा सके। एनओसी नहीं मिलने से नगर निगम क्षेत्र में कॉलोनी होने के बाद भी वहां सड़क, नाली, पानी जैसे बुनियादी सुविधा पर काम नहीं हो पा रहा है। निगम के पास विकास करने के लिए फंड की कमी नहीं है।
डायरेक्टर फाइनेंस ने कहा कि इस पर उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मामलों को सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। मेयर ने भूली सहित अन्य क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीन निगम को उपलब्ध कराते हुए कई स्कीम पर संयुक्त काम करने का प्रस्ताव दिया। मौके पर अवर नगर आयुक्त, बीसीसीएल जीएम प्रशासनिक संतोष नारायण सिन्हा, विधि विभाग के वरीय प्रबंधक डॉ. केएस सिन्हा आदि मौजूद थे।
होल्डिंग का हो भुगतान : मेयर ने कहा कि होल्डिंग टैक्स का भुगतान बीसीसीएल प्रबंधन को करना चाहिए। ताकि, निगम को भी काम करने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इस पर बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया की पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वहां से दिशा-निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई हो पाएगी। मेयर ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को भी इस पर सकारात्मक रुख अपनाने की जरूरत है।






