ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
विदेश

अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा पाक, बलूचिस्तान मानवाधिकार की वेबसाइट पर लगाई रोक

बलूचिस्तान। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के मानवाधिकार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को बैन लगा दिया।  पिछले कुछ सालों से बलूचिस्तान में सक्रियता से काम कर रहे इस ग्रुप ने यहां होने वाले लोगों  के शोषण से संबंधित मामलों को उजागर किया है।

पाकिस्‍तान के प्राधिकरणों  ने बलूचिस्‍तान मानवाधिकार आयोग की वेबसाइट पर अनिश्चितकाल तक के लिए रोक लगा दी। यहां की स्थानीय मीडिया एजेंसी बलूचिस्‍तान पोस्‍ट के अनुसार, यह मानवाधिकार संगठन एक एनजीओ है और इस प्रांत में सक्रिय है। इस एनजीओ को कई तरह के मीडिया प्रतिबंधों का सामना करने को मजबूर होना पड़ा है। यह एनजीओ की कुछ विदेशी देशों जैसे स्‍वीडन, फ्रांस और यूके में भी मौजूद है।

पिछले कुछ सालों से यह ग्रुप बलूचिस्तान में सक्रिय है और यहां होने वाले मानवाधिकार हनन से जुड़े मामलों की जानकारियां एकत्र कर रहा है।  इसके लिए आयोग ने वॉलंटियर्स का एक नेटवर्क बना रखा है जो बलूचिस्तान के सुदूर इलाकों से जानकारियां एकत्र कर रहे हैं।  बलूचिस्तान पोस्ट न्यूज डेस्क के अनुसार, पाकिस्तान में आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर बैन लगा दिया गया है। यदि एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो मैसेज फ्लैश होता है जिसमें लिखा है कि पाकिस्तान में इस तरह के कंटेंट पर रोक है जो इस वेबसाइट पर मौजूद है।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए आयोग ने आधिकारिक बयान जारी किया। इनका कहना है कि वे निष्पक्ष तौर पर काम करने वाले मानवाधिकार संगठन हैं न कि बलूचिस्तान में जंग के हालात पैदा करने वाले। बता दें कि पाकिस्तान में कुछ मीडिया व पत्रकारों पर भी प्रतिबंध जारी है।

आयोग ने दिया था पाक सरकार के खिलाफ रिपोर्ट

इस माह के शुरुआत में ही इसी मानवाधिकार आयोग से पाकिस्तान में इमरान सरकार को झटका मिला था जब आयोग ने एक रिपोर्ट जारी कर मानवाधिकार हनन के मामलों को उजागर किया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख था कि वर्ष 2019 में मीडिया पर भी बंदिशें लगाई गई। सोशल मीडिया समेत इंटरनेट को जब्त कर लिया गया साथ ही बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी रोक लगी। रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया कि देश में खुलकर बोलने की आजादी भी छीन ली गई। जो भी इसके खिलाफ जाता है उसे देश विरोधी करार दिया जाता है और सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के विरुद्ध काम करने के आरोप लग जाते हैं। कुछ तो ऐसे भी मामले सामने आए जिसमें खुलकर बोलने वालों को गायब कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button