ब्रेकिंग
"अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क... नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज: भंगेल कॉरिडोर के नीचे अब दौड़ेगी रफ्तार, प्राधिकरण ने शुरू की सड़क बना... MNS को लगा 'महाजन' झटका: राज ठाकरे के वफादार रहे प्रकाश महाजन अब शिंदे के सिपाही, चुनाव से पहले बिगा... रीलबाजी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे: प्रयागराज में माफिया राज का गुणगान करने वाले 4 रईसजादों पर पुलिस... मौत और मोहब्बत के बीच टावर पर लटकी लड़की: लवर से शादी की जिद पर अड़ी, पुलिस और गांव वालों के छूटे पसीन...
देश

BJP प्रदेश अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद सलटा हाइवे रिलीफ शिविर का विवाद, अब सांसद-विधायक साथ-साथ

बरवाअड्डा। झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के हस्तक्षेप के बाद धनबाद में हाईवे राहत शिविर को लेकर भाजपा का विवाद फिलहाल थम गया है। मंगलवार को धनबाद के सांसद पीएन सिंह और सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो एक मंच पर दिखे। दोनों के साथ विवाद के सूत्रधार भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह भी उपस्थित थे।

सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो और जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह एक मंच पर सांसद पीएन सिंह के साथ जुटे। अवसर था मंगलवार को जीटी रोड किसान चौक स्थित हाईवे रिलीफ शिविर के उद्घाटन का। गोविंदपुर में हाईवे रिलीफ सेटर का संयोजक नंदलाल अग्रवाल को बनाए जाने व विधायक के नहीं बुलाए जाने पर खासा विवाद हुआ था। विधायक और जिलाध्यक्ष तो आमने-सामने हुए ही सांसद की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए। हालांकि, गोविंदपुर से शुरू हुआ विवाद किसान चौक पर आकर समाप्त होता दिखा। तीनों ने एक सुर से राज्य सरकार को कोसा। इस दौरान सासद पीएन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है। राज्य सरकार सिर्फ कागज में राहत शिविर चला रही है। ऐसे में भाजपा मजदूरों के साथ खडी है।

विधायक महतो ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता मजदूरों के दुख-दर्द में साथ खडे़ हैं। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कार्यकर्ताओं से मजदूरों की हर संभव सहायता एकजुट होकर करने को कहा। हरि प्रकाश लाटा, फणिभूषण मंडल, संजय झा मौजूद थे। वहीं, शाम को विधायक इंद्रजीत महतो ने बिराजपुर बाजार में व्यवसायियों के बीच मास्क का वितरण किया। महेश महतो, सुजीत च़ौधरी, वरुण चौधरी, गुड्डू चौधरी, मकरु महतो, सुनील चौधरी, राजकिशोर महतो, पूरण रविदास, खितीलाल महतो, सुजीत रवानी, उज्ज्वल पाडेय, त्रिभुवन महतो, कुमार महतो, संजय रवानी मौजद थे।

Related Articles

Back to top button