केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कोसमघाट में किया श्रमदानियों का सम्मान, संबोधन के दौरान हुए भावुक
केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रविवार को जबलपुर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोसमघाट में 25 साल पहले आए भूकम्प प्रभावितो की मदद करने वाले श्रमदनियों को सम्मानित किया और पूरे गांव का भ्रमण कर वहां के हालात भी जानें, इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद किया और जाना कि किस तरह उनकी जिंदगी में बदलाव आया।
25 साल पहले भूकम्प ने मचाई थी तबाही
आपको बता दें कि 25 साल जबलपुर में आए भूकम्प ने भारी तबाही मचाई थी। उस भूकम्प का केन्द्र कोसमघाट था। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल उन दिनो सिवनी सांसद थे, उनके आह्वान पर उनके समर्थको विशेष तौर पर गोटेगाँव सहयोग क्रीड़ा मंडल के सदस्यो ने कोसमघाट मे वृहद व प्रभावी बचाव अभियान चलाया था साथ ही अनेको बेघर हुये लोगो के पुनर्वास में अहम भूमिका निभाई थी । लगभग 40 दिनो तक चलाये गये अभियान के दौरान श्रमदानियो ने प्रभावितो के भोजन पानी की व्यवस्था के साथ उनके मकान दुकान बनवाने मे हाथ बंटाया था ओर यह पूरा अभियान शासन-प्रशासन की मदद के बगैर किया गया था जिसकी उन दिनो भरपूर सराहना हुई थी।
आज का दिन 1997 के भूकंप प्रभावित ग्राम कोसमघाट के कर्मवीरों के नाम रहा।”घूरे के दिन भी फिरते हैं-इसका उदाहरण है कोसमघाट “मैने पहला आभार मैने स्व भगवत पटेल जी एवं लक्ष्मी पटेल जी का व्यक्त किया जिनके खेत में
1997 में सेवा कार्य के समय रुका करते थे,आज का चित्र @PMOIndia #karmveer pic.twitter.com/8rgHwQ2uee— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 22, 2022
इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय रेल सलाहकार समिति के सदस्य अभिलाष पांडे,पूर्व मंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल,जबलपुर की पूर्व महापौर श्रीमति स्वाती गोडबोले,पूर्व विधायक हाकम सिंह चढार,गोटेगाँव के पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार जैन,सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगाँव के अध्यक्ष बद्री चौकसे सहित बड़ी संख्या मे विभिन्न वर्ग के गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्रमवीरों का सम्मान समारोह कार्यक्रम सोशल मीडिया के प्लेफॉर्म्स पर लगातार छाया रहा, ट्वीटर पर 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक Karamveer Prahlad Patel ट्रेंड करता रहा। इससे पता चलता है कि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी की मुहिम ने किस तरह लोगों के दिलों को छुआ।
सोशल मीडिया पर छाया रहा कार्यक्रम
उन दिनो श्रमदान करने वालों को याद करते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि श्रमदानियो को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है इसके लिये सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगाँव की पूरी टीम बधाई एवं धन्यवाद की पात्र है स्वयं टीम के पुराने सदस्यो का पुनर्वास कार्य मे अहम रोल रहा है। में हमेशा से कहता रहा हू कि हमें साल-छह माह मे एकाध बार सार्वजनिक अथवा समाज हित के कार्य के लिये आगे जरूर आना चाहिये। अपने संबोधन के दौरान श्री पटेल भूकंप की भयावह स्थिति सुनाते हुए भावुक भी हो गए। लोगों के 25 साल पुराना दर्द उनकी आवाज में सुनने को मिला। श्री पटेल ने उन सबका आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उस समय अपना सहयोग दिया था।
आज का दिन 1997 के भूकंप प्रभावित कोसमघाट के कर्मवीरों के नाम रहा। यह कार्यक्रम सिर्फ कार्यक्रम नहीं है, लोग कहते है कि घूरे के दिन भी फिरते हैं, कोसमघाट उसका प्रमाण है, मा. पीएम श्री @narendramodi जी कहते है आपदा में अवसर खोजना चाहिए,इसका सबसे उदाहरण है कोसमघाट गांव।#karmveer pic.twitter.com/OeLCmDiG8I
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 22, 2022
ग्रामवासियों ने किया आत्मीय स्वागत
श्री पटेल के कोसमघाट पहुंचने पर ग्रामवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने पूरे गांव का पैदल भ्रमण किया ओर पुरानी यादे ताजा की। उन्हें इस बात का सुखद आश्चर्य हुआ कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरे गांव की तस्वीर ही बदल दी है। इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री पटेल ने त्रासदी को सरकार तक पहुंचाने वाले प्रेस से जुड़े पत्रकारों, फोटोग्राफरों को भी सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र वाजपेयी ने बताया कि किस तरह जबलपुर पर आई विपदा को प्रहलाद सिंह पटेल जी ने संसद तक पहुंचाया और पूरे देश का ध्यान उस आपदा की ओर आकृष्ट किया था। उन्होंने उन लोगों का भी पुण्य स्मरण किया जो आज नहीं हैं। इस अवसर पर 25 साल पुरानी यादों को संजोए हुए एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई।
आज #कोसमघाट गाँव का भ्रमण किया, 25 साल पहले भूकंप के दंश से गुजरे स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी ज़िंदगी में आए बदलाव सुने।
उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उस समय प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग दिया था। @PMOIndia@JPNadda @BJP4India @BJP4MP #karmveer pic.twitter.com/2jNNxyqZRI
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 22, 2022