वीरेंद्र कुमार ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, PM बोले- नए साथियों का परिचय करने का समय

नई दिल्लीः मोदी सरकार में संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज यानी सोमवार से होने जा रही है। बता दें कि संसद का बजट सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। पहले दो दिन 17 और 18 जून को लोकसभा के नव निर्वाचित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में डॉ. वीरेंद्र कुमार का चयन कर लिया गया है। 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 20 को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। पांच जुलाई को सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी।
थोड़ी देर में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी। आज सांसद शपथ लेंगे, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे और उसके बाद उनका मंत्रिमंडल शपथ लेगा। दो दिनों में सभी 542 सांसद शपथ लेंगे। बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये नए साथियों के परिचय का अवसर है। प्रधामंत्री ने कहा- नई उमंग, नए अवसर के साथ काम करेंगे। जनता ने सेवा करने का अवसर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा सबका साथ, सबका विकास में अद्भुत विश्वास है। पीएम मोदी ने सबको कहा कि पक्ष-विपक्ष में न बांटें, निष्पक्ष होकर काम करें। पीएम मोदी ने कहा सरकार की आलोचना से लोकतंत्र मजबूत होता है।