ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
देश

तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी बोले, लॉकडाउन से कोरोना महामारी को रोकने में मिली मदद

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के 86 फीसद मामलों में इसके लक्षण नहीं दिखाई दिए। लॉकडाउन तथा दूसरे उपायों ने इस महामारी को रोकने में मदद की।

पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि तमिलनाडु में दूसरे राज्यों और कुछ देशों की तुलना में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर कम है। उन्होंने कहा, ‘चार जून तक 5.50 लाख टेस्ट किए गए। इनके जरिये हमें पता चला है कि राज्य में 86 फीसद कोरोना संक्रमितों में इसके कोई लक्षण ही नहीं थे। चीन में कोरोना संक्रमण के बाद से ही राज्य सरकार सक्रिय हो गई थी। सरकार अबतक स्वास्थ्य समेत अन्य उपायों के लिए 4,033 करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन कर चुकी है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने हाल ही में ब्रिटेन, फ्रांस व अमेरिका के साथ 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के समझौते किए हैं, जिनसे राज्य में 47,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।’

कोरोना को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए सरकार : स्टालिन

पलानीस्वामी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि मुख्यमंत्री को संक्रमण रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए। सरकार को यह भी पता लगाना चाहिए कि शहर में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है अथवा नहीं।

देश में कोरोना के बढ़ रहे मामले

बता दें कि देश में लॉकडाउन 5 के चलते भी देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी जारी है। हालांक‍ि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,971 नए मामले सामने आए हैं जबकि 287 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के 2,46,628 मामले सामने आए हैं जबकि 6,929 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। हालांकि कुल 2,46,628 मामलों में सक्रिय मरीज केवल 1,20,406 ही हैं।

Related Articles

Back to top button