देश
तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के लिए सेना को किया तैनात

अंकारा। तुर्की ने उत्तरी इराक में कुर्द आतंकवादियों के खिलाफ क्रॉस बॉर्डर ग्राउंड ऑपरेशन के लिए सैनिकों को तैनात किया है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि बुधवार को इराक के हफ्तानिन क्षेत्र में भारी गोलीबारी के बाद हवाई ऑपरेशन लॉन्च किया गया। मंत्रालय ने ट्विटर पर अपने बयान में कहा कि कमांडो फोर्स के ऑपरेशन को अटैक हेलिकॉप्टर, तोप, सशस्त्र और बेहथियार ड्रोन से मदद मिल रही है। इसमें यह जानकारी नहीं दी गई कि इसमें कितने कमांडो शामिल हैं।