ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
देश

चीन को उसी की भाषा में जवाब देगा भारत, पीएम मोदी ने सैनिकों को दी इमरजेंसी पावर!

15-16 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के कमांडिग अफसर (कर्नल) सहित 20 जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की और कई चीनी सैनिकों की गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों में अभी तक कर्नल संतोष बाबू, हवलदार पलानी और सिपाही कुंदन ओझा के नाम सामने आये हैं। मंगलवार शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, तीनों सेना चीफ और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी को मामले की जानकारी दी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, चीन की इस हिमाकत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों को खुली छूट दे दी है।

पीएम मोदी ने दी खुली छूट!
सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख सीमा पर भारतीय सैनिकों को चीनी सैनिकों की भाषा में जवाब देने के लिए कह दिया है। चीनी सेना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने सैनिकों को इमरजेंसी पावर भी दे दी है। साथ ही में भारतीय सैनिकों को सरकार के पूर्ण समर्थन का भी विश्वास दिलाया है। दूसरी और भारत चीन से डिप्लोमेटिक स्तर पर चीन से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी।

600 सैनिको के बीच हुई थी खूनी झड़प 
लद्दाख के गलवान घाटी और पांगोंग त्सो लेक में इस समय लगभग 10,000 सैनिक मौजूद हैं। अप्रैल के तीसरे सप्ताह से गलवान घाटी में चीनी सेना का जमवाड़ा लगना शुरु हो गया था। तब से चीनी सेना यहाँ संख्या में गोला बारुद ला रहे थे। सोमवार की शाम चीनी सेना का पीछे हटना तय हुआ था लेकिन हटने की बजाय चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर लोहे की रॉड, पत्थर और कील लगे डंडों से हमला कर दिया। चीनी सैनिकों के इस हमले का जवाब देने के लिए भारी संख्या में भारतीय सैनिक घटना स्थल पर पहुंच गए। 600-700 सैनिकों के बीच यह हिंसक झड़प देर रात तक चलती रही। कहा जा रहा है  इस दौरान कई सैनिक गहरे नाले में गिर गए। अभी तक बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना में गोला बारुद का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

कारगिल जैसा हमला ?
हाल ही मीडिया में रिपोर्ट्स आई थी कि चीन लद्दाख पर कारगिल जैसा हमला करने वाला है और बताया गया था कि चीनी सैनिक रात में होने वाली जंग का भी अभ्यास कर रहे हैं। भारत ने भी आक्रामक नीति अपनाते हुए अपनी ओर ‘दर्पण तैनाती’ कर दी है, जिसमें चीन के हर कदम की बराबरी की गई है। चीन लंबे वक्त से भारत-चीन सीमा यानी LAC पर खुद को मजबूत करने में लगा हुआ है।

लद्दाख तनाव पर दुनिया हुई परेशान
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प पर यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जताते हुए दोनों ही देशों से संयम बरतने की अपील की है। वहीँ अमेरिका की और से ब्यान आया है कि वह पूरे हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है और अमेरिका ने हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 जवानों के परिवार  के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Related Articles

Back to top button