सलमान का शर्टलेस लुक यंगस्टर्स को भी देता है मात, तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल

बॉलीवुड दबंग खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म को लेकर खुशी आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर चैक कर सकते हैं। पहले के मुकाबले अब सलमान खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
आजकल सलमान खान अपने सोशल अकाउंट पर वर्कआउट के वीडियो शेयर कर रहे हैं। दबंग खान ने इंस्टा पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर साझा की है, जो कि फैंस के बीच ट्रेंड कर रही है। मस्कुलर टोन्ड बॉडी में दिख रहे सलमान की ये तस्वीर बेहतरीन है। लेकिन फोटो के साथ सलमान ने अपने फैंस से एक सवाल भी कर लिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”वो मेरे पीछे वायर किस चीज का है… क्या आप प्लीज पता लगा सकते हैं?” सलमान की इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। उनके द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में लोगों ने कहा- मोबाइल चार्जर वायर, बिजली की वायर।
सलमान के सवाल पर एक यूजर ने लिखा, “आपके सामने वायर पर कौन ध्यान देगा” लोग सलमान खान की बॉडी को जबरदस्त बता रहे हैं, एक्टर की सॉलिड बॉडी के लोग कायल हो गए हैं।