देश
योग दिवस पर दिल्ली में भयानक हादसा, मेट्रो सेवाएं हुई प्रभावित

नई दिल्लीः दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो के निकट फर्नीचर बाजार में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से मेट्रो सेवाएं बाधित हुई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर लगी आग को अग्निशमन विभाग की 17 गाड़ियों की मदद से काबू में किया गया। उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकारी मेट्रो ट्रैक का निरीक्षण कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा कि आग और धुएं के चलते जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रुप से रोक दी गई। ट्वीट में कहा गया है, जनकपुरी वेस्ट और जसोला विहार शाहीन बाग के बीच ही मेट्रो को फिलहाल चलाया जा रहा है। कालिंदी कुंज और बॉटेनिकल गार्डन के बीच सेवाएं अस्थायी रुप से बंद हैं।