रणवीर सिंह ने अंजाने में ले लिया WWE रेसलर ब्रॉक लेसनर से पंगा, अब हो न जाए दंगा

मुंबई : क्रिकेट विश्वकप का बुखार पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले चुका है और ऐसे में इसे देखकर कोई हैरानी नहीं होती कि देश के कई दिग्गज नाम इस गेम से जुड़ चुके हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी मौजूद थे। वो इस दौरान काफी एक्साइडेट दिखे, लेकिन इस दौरान उनसे बड़ी गलती हो गई। रणवीर सिंह ने अंजाने में डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर ब्रॉक लेसनर से पंगा ले लिया। दरअसल बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक खेल का भरपूर आनंद लिया जोकि उनकी सोशल मीडिया पोस्टों से ज़ाहिर है, जिसमें वह अपने आगामी स्पोर्टस ड्रामा की तैयारी के सिलसिले में भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात करते हुए देखे जा सकते हैं। रणवीर ने ट्वीट किया था. ईट, स्लीप, कॉन्क्वर, रिपीट।
Eat.
Sleep.
Dominate.
Repeat.
The name is Hardik. Hardik Pandya. 🏏✌🏾✊🏾 @hardikpandya7 ma boi #unstoppable pic.twitter.com/B5oRzedTg3
I didn’t warn. I served noticed. And while I applaud @TheStatesmanLtd for their coverage of #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar, I must stress that I am not a manager (what an outdated, antiquated term). I am an #Advocate. And I’m the best #Advocate in history. https://t.co/KNQ4fMmUgQ