ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
विदेश

राष्‍ट्रीय अधिवेश की तैयारी में रिपब्लिकन, ट्रंप के नाम पर लगेगी मुहर

वाशिंगटन।  डेमोक्रेट्स के राष्‍ट्रीय अधिवेश के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी भी राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार के लिए इस सप्‍ताह अपना राष्‍ट्रीय अधिवेशन कर सकती है। इस अधिवेशन में ही पार्टी राष्‍ट्रपति के उम्‍मीदवार के रूप में डोनाल्‍ड ट्रंप के नाम की विधिवत घोषणा करेगी। इसके लिए रिपब्लिकन राष्‍ट्रीय समिति देशभर में 7500 से अधिक आयोजनों की योजना बना रही है। हालांकि, डेमोक्रटिक पार्टी अपने राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार की घोषणा कर चुकी है। गत सप्‍ताह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में जो बिडेन को राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार निर्वाचित किया गया। 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव में बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे।

19 लाख स्वयंसेवकों पर टिकी निगाहें 

रिपब्लिकन राष्‍ट्रीय समिति की महिला अध्‍यक्ष रोना डैनियल ने कहा कि यह हमारे पार्टी स्वयंसेवकों को सक्रिय करने के लिए यह एक शानदार अवसर है। उन्‍होंने कहा कि यह पार्टी के आधार को मजबूत करने का बेहतर मौका है। रोना ने कहा कि पिछले सप्‍ताह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में एक लाख लोगों के बीच दस्‍तक दिया गया, लेकिन रिपब्लिक पार्टी के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का लक्ष्‍य इससे बड़ा है। पार्टी को उम्‍मीद है कि चुनाव में उसके दो हजार कर्मचारी और 19 लाख स्वयंसेवकों राष्‍ट्रपति ट्रंप को कोरोना वायरस के दौरान उनकी लोकप्रियता में आई गिरावट को ठीक करने में मददगार होंगे।

इस सप्‍ताह स्‍वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा

इस राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मैकडैनियल ने कहा कि इस सप्‍ताह चुनावी रणभूमि तैयार करने के साथ स्‍वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलेगा। उम्‍मीद है कि स्‍वयंसेवकों का यह आंकड़ा 2012 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की मदद करने वाले 22 लाख स्वयंसेवकों को पार कर जाएगा। उन्‍होंनें कहा कि राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए यह वर्ष काफी अहम होगा। मैकडैनियल ने कहा कोरोना वायरस के कारण इस बार की परिस्‍थतियां काफी विषम हैं। उन्‍होंने आशंका व्‍यक्‍त की कि कोरोना वायरस के कारण बहुत सारे मतदाता अनुपस्थित रहेंगे।

बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित 

बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने औपचारिक रूप से पूर्व राष्‍ट्रपति जो बिडेन को 2020 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित कर दिया है। इसका ऐलान पार्टी के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हुआ। इस दौरान पूर्व और वर्तमान डेमोक्रेटिक नेताओं और स्पीकर ने बिडेन को अपना समर्थन दिया। तीन नंबर को होने वाले चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा। बता दें कि इससे पहले बिडेन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति रह चुके हैं। वह इस पद पर जनवरी 2009 से जनवरी 2017 तक रहे। वहीं डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी द्वारा औपचारिक रूप से अगले सप्ताह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button