देश
खरीफ सीजन में बोआई का टूटा रिकॉर्ड, बंपर उत्पादन की है उम्मीद, यूरिया जैसी खाद की बढ़ी मांग

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में फसलों की बोआई और धान की रोपाई अपने अंतिम चरण में है। खरीफ खेती का रकबा पिछले सालों के मुकाबले नये रिकार्ड को पार कर चुका है। इसकी वजह से यूरिया जैसी खाद की मांग भी बढ़ गई है, जिससे कई राज्यों में किल्लत भी महसूस की जा रही है। मानसून की अच्छी बारिश के चलते चालू सीजन में बंपर उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है।
वर्ष 2019-20 में चालू सप्ताह तक 10.09 करोड़ हेक्टेयर में बोआई हो चुकी थी। जबकि चालू सीजन में अब तक 10.82 करोड़ हेक्टेयर रकबा में बोआई और धान की रोपाई हो गई है। बोआई का यह यह रकबा पिछले साल के मुकाबले 72.24 लाख हेक्टेयर अधिक है। यह अब तक के सर्वाधिक बोआई रकबा के रिकार्ड को पार कर गया है। वर्ष 2016 में खरीफ सीजन के दौरान कुल 10.75 करोड़ हेक्टेयर में रिकार्ड खेती हुई थी।






