ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
देश

बस्ती में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा,तीन की मौत

बस्ती। उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों पर किसी का नियंत्रण नहीं रहा गया है। बस्ती में मजदूरी करने घर से निकले पांच मजदूरों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत बेहद गंभीर है।

लखनऊ-गोरखपुर हाई-वे पर बस्ती के हर्रेया में बिहरा चौराहा के पास कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर ग्राम निवासी तीन मजदूरों की घर लौटते समय बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद धर्मसिंहपुर गांव में कोहराम मचा है।

धर्मसिंहपुर गांव के सात लोग बुधवार को राशन उतारने हसीनाबाद गए थे। इसके बाद देर रात वहां से एक ट्रक पर बैठकर घर लौट रहे थे। हर्रेया के आगे संसारीपुर के एक ढाबे पर उतरकर इन सभी ने देर रात भोजन किया। वहां उनकी ड्राइवर से किसी बात को लेकर उनकी कहा सुनी हो गई। इसके बाद सभी सात मजदूर पैदल ही घर को निकल पड़े। पंचम 30 पुत्र रामजनक व हृदयराम 28 पुत्र छांगुर किसी चार पहिया वाहन से घर चले आये जबकि शेष पांच पैदल ही चलते रहे।

इसके इन पांचों के देर रात हर्रेया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा गेट के सामने पहुंचने के दौरान पीछे से एक ट्रक ने उन्हेंं जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस हादसे में गुड्डू (32 वर्ष) पुत्र रामजनक, लल्लन (28 वर्ष) पुत्र तुलसीराम व कनिकराम (32 वर्ष) पुत्र छोटई की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जंगबहादुर (32 वर्ष) पुत्र बिफई व विकास (26 वर्ष) पुत्र राजू गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज व हरैया पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा। ट्रक चालक इतनी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भी ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया

हर्रेया थाना से चंद कदम की दूरी के बाद हुए इस हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक काफी तेज गति से ट्रक चलाता हुआ फरार हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस बड़ी दुर्घटना के बाद पुलिस आगे के थानों को अलर्ट करने में लगी है।

Related Articles

Back to top button