देश
सबके लिए एक मिसाल है यह दिव्यांग

सोशल मीडिया पर वायरल होती यह तस्वीर आज हर आम और खास के लिए कोतुहल का विषय बनी हुई है । इस तस्वीर में एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी ट्राई-साईकल से zomoto के लिए फ़ूड डिलीवरी ( घर घर खाना पहुचाने ) का काम कर रहा है।
ज्ञात हो कि अभी कुसह दिन पहले ही ज़ोमोटो कंपनी के एक डिलीवरी बॉय ने किसी बॉक्स में से कुछ खाना निकाल कर कहा लिया था उस समय इस कंपनी की बहुत निंदा हुई थी , वहीं इस फ़ोटो से लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।