ब्रेकिंग
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल 7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों... PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले का BJP से कनेक्शन, दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा दावा इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का भी बजता है डंका विवादों के बीच छलका पवन सिंह का दर्द, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किए जज्बात एक ही मैच में 2 हैट्रिक से चूककर भी छाए इमरान ताहिर, 46 की उम्र में वो किया, जो कोई सोच भी नहीं सकता क्या सच में TikTok से हट जाएगा बैन? कंपनी भारत में शुरू कर रही हायरिंग राधा अष्टमी आज, जानें इस दिन का महत्व और व्रत कथा
धार्मिक

हनुमान जी हैं आपके संकटमोचन, ये उपाय करने से इन कष्टों से मिल सकता है छुटकारा

आज कल के बदलते दौर में किसी न किसी कारण वश कोर्ट केस का सामना करना पड़ता ही है, ऐसे में बहुत से लोग आकर पूछते है कि कैसे किसी कोर्ट केस में विजय पाई जा सकती है। वो टिप्स जिनसे आपको कोर्ट केस के दौरान लाभ हो सकता है। वैसे तो केस का निस्तारण कोर्ट, फैक्ट, दलील, वकील पर निर्भर है, लेकिन ये उपाय आपको मानसिक रूप से मजबूत करने में मददगार हो सकते हैं।

बंटवारे में मिले धोखा तो

जमीन-जायदाद के बंटवारे में आपको अपने ही संबंधियों ने धोखा दिया है और मुकदमे में आप फंस गए हैं, तो लगातार 9 मंगलवार तक बजरंग बाण का पाठ करें। पाठ करने के बाद पूरी और हलवे का प्रसाद निर्धन लोगों में बांट दें। आपको इस परेशानी से मुक्ति मिल सकाती है।

हनुमान जी का चोला

अगर आपको किसी ने झूठे आरोप में फंसाया है, तो मंगलवार की शाम को हनुमान जी को चमेली के तेल का चोला चढ़ाएं। इसमें मंदिर के पुजारी आपकी मदद करेंगे। साथ ही तुलसी के पत्तों से बनी माला हनुमान जी को अर्पित करें। स्त्रियां यह माला हनुमान जी के चरणों में रखें। ॐ नमो भगवते रामदूताय मंत्र का जाप लगातार 11 मंगलवार तक करते रहें। जितना ज्यादा हो सके इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आप पर लगे सारे झूठे आरोप खारिज हो सकते है।

सूर्य को दें अर्घ्य

किसी भी तरह के सरकारी कार्य में सफलता के लिये सूर्य का उत्तम होना आवश्यक होता है। सुबह स्नान और नित्यकर्मों से निवृत्त होने के बाद एक तांबे के लोटे में जल और रोली मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय 9 बार ॐ आदित्याय नम: का जाप भी करते रहें। अर्घ्य देने के बाद उस जल का तिलक अपने माथे पर लगाएं और उसी स्थान पर आसन लगाकर हनुमान जी का ध्यान करते हुए ‘दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हारे तेते” चौपाई का तीन माला जाप करें। इस उपाय को लगातार 27 दिनों तक दोहराएं, आपको निश्चित रूप से कोर्ट केस से छुटकारा मिल सकता है।

हनुमान चालीसा का पाठ

यदि आप अकारणवश सताए जा रहे हैं और कोई रास्ता नहीं मिल रहा तो, इसका उपाय भी ज्योतिष शास्त्र में मिलता है। उत्तर दिशा की ओर मुख कर बैठ जाएं और 9 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा लगातार 41 दिन तक करें। आपको राहत मिल सकती है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘

Related Articles

Back to top button