ब्रेकिंग
बिल जमा न हुआ हो तो भी 2 घंटे से ज्यादा अस्पताल में नहीं रख सकते शव, इस राज्य सरकार का अस्पतालों को ... कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने की जल्दबाजी, लेकिन अपराधिय... जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाया जाएगा महाभियोग, सरकार ने मांगा विपक्ष का साथ मिजोरम: राज्यपाल ने चकमा स्वायत्त जिला परिषद को किया भंग, कब हुआ था इसका गठन? पहले आपातकाल पर घेरा, फिर खुद को बताया केरल का लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार, कांग्रेस में खलबली मचा रहे श... सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में खटास, दिल्ली-मुंबई और पटना जैसे शहरों के रिलेशनशिप सर्वे में सामने... 13 जुलाई को लेकर जम्मू-कश्मीर में क्यों छिड़ गई है सियासी जंग? जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज का धो डाला फेफड़ा, कैसे हो गया था जाम? फ्री में हुआ इलाज कांवड़ यात्रा आज से शुरू, दिल्ली से नोएडा एंट्री करने वाले जरूर देखें ट्रैफिक एडवाइजरी, 15 दिन के लि... बहनोई की हरकत देख रही थी दुल्हनिया, कन्यादान से पहले तोड़ी शादी, बोली- मुझ पर ये…
मनोरंजन

Celina Jaitly ने बयां किया अपना दर्द, बताया- एक बच्चा NICU में था और दूसरे के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के लिए वो वक्त कितना बुरा रहा होगा जब उन्होंने अपने बच्चे को खोया होगा। अपने जुड़वा बच्चों में से एक को खोने का दर्द आज भी उनके दिल में ताजा है। सेलिना ने ‘वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे’ पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने उस पर के बारे में बताया जब उन्होंने अपने बच्चे को खोया था। सेलिना का ये पोस्ट आपका दिल छू लेगा।

‘वर्ल्ड प्रीमेच्योर डे’ को 17 नवंबर 2011 को शुरू किया गया था। इस दिन का मतलब है कि उन लाखों बच्चों की जिंदगियों के बारे में जानकारी दी जाती है तो समय से पहले जन्म लेते हैं। वहीं उनके साथ जन्म के दौरान आईं ​कठिनाईयों के बारे में भी बताया जाता है। वहीं सेलिना जेटली ने 17 नवंबर यानी वर्ल्ड प्रीमेच्योरिटी डे के दिन एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने बच्चे संग कोलाज में तस्वीर भी शेयर की है। इसी के साथ ही उन्होंने फैंस से अपने नन्हें बच्चे के लिए दुआएं भी मांगी हैं।

सेलिना ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘हर साल समय से पहले पैदा होने वाले लाखों बच्चों की खातिर जागरूकता पैदा करने के लिए ‘वर्ल्ड प्रीमैच्योर डे’ 17 नवंबर 2011 को शुरू किया गया। किसी भी बच्चे के लिए उसका प्रीमेच्योर जन्म होना एक बहुत ही गंभीर समस्या है। हालांकि जहां एक तरफ ये दर्द काफी गहरा है वहीं दूसरी तरफ के आखिरी छोर पर एक उम्मीद की किरण भी है। जो भी पैरेंट्स निओनेटल इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) में हैं, उन्हें मैं और पीटर हेग भरोसा दिलाते हैं कि चीजें सही हो रही हैं और आने वाला समय बहुत ही रोमांचकारी होगा। हस उस असहनीय दर्द से गुजरे हैं जब हमारा एक बच्चा NICU में था और दूसरे के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थीं। हम NICU के डॉक्टर्स और नर्सों का धन्यवाद देते हैं कि आर्थर हमारे साथ घर आ सका।’

अपने इस पोस्ट में सेलिना ने आगे लिखा, ‘कई  प्रीमैच्योर बेबीज पूरी जिंदगी मेडिकल चैलेजेंस के साथ जीते हैं, वहीं कुछ पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं। कुछ तो विंस्टन चर्चिल और अल्बर्ट आइंस्टीन और हां, हमारे बेटे आर्थर जेटली हेग जैसी मशहूर हस्ती भी बन जाते हैं। आर्थर के लिए अपनी प्रार्थनाएं और आशीर्वाद जारी रखिए और हां, प्रीमैच्योर बच्चों का ध्यान कैसे रखा जाए, इस बारे में पढ़नते रहिए।’

Related Articles

Back to top button