ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

कोविड 19 के खतरे के बीच पुखता प्रबंधों में हुई ईटीटी भर्ती परीक्षा,2899 कैंडीडेटस रहे एबसेंट

लुधियानाशिक्षा विभाग के शिक्षा भर्ती डायरैक्टोरेट की ओर से रविवार को ईटीटी भर्ती परीक्षा राज्य के विभिन्न 8 जिलों के 116 परीक्षा कें्रदों पर आयोजित की गई। विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक इस परीक्षा में 30526 कैंडीडेटस ने अपीयर होना था लेकिन कई कारणों के चलते सभी 8 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर 289 कैंडीडेटस गैर हाजिर रहे और 27628 ने परीक्षा दी। कोविड 1 के खतरे के बीच आयोजित इस परीक्षा के लिए विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर पुखता इंतजाम किए गए थे।

परीक्षा के दोरान लुधियाना व संगरूर जिले के परीक्षा केंद्रों से 1-1 इंपरसोनेशन (किसी ओर के स्थान पर परीक्षा देने) का केस भी सामने आया है। लुधियाना के मैरीटोरीयस स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में एक ही रोल नंबर पर किरणा रानी नाम की 2 महिला कैंडीडेटस अपीयर होने पहुंच गई। ताजूब की बात तो यह है कि दोनों कैंडीडेटस के रोल नंबर समान होने के साथ उनका आधार कार्ड नंबर भी समान ही था। हालांकि मामला ध्यान में आने पर जांच मुकमल होने तक  मौके पर मौजूद शीर्ष अधिकारियों ने दोनों कैंडीडेटस को परीक्षा में अपीयर होने दिया । लेकिन बाद में  केंद्र सुपरिटैंडैंट प्रिंसीपल राजेश कुमार ने संबंधित पुलिस स्टेशन डवीजन नं 8 में उक्त मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस जांच में खुला पूरा भेद

थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में  पाया गया कि उक्त दोनों महिला कैंडीडेटस आपस में चचेरी बहने हैं और शादीशुदा हैं जिसमें एक का नाम आशा व दूसरी का नाम किरणा है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले किरणा ने आशा को अपनी जगह पर उक्त परीक्षा देने के लिए कहा था लेकिन आज परीक्षा वाले दिन दोनों ही परीक्षा केंद्र में पहुंच गई और सारा भेद खुल गया। पुलिस ने उक्त मामले में शिकायत के आधार पर दोनों महिला कैंडीडेटस के खिलाफ आईपीसी की धारा 419,420,120 बी के तहत  एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं दूसरा मामला संगरूर के माता गुजरी कालेज ऑफ एजुकेशन बडरूखां में बने परीक्षा केंद्र में पकड़ा गया जिसके खिलाफ विभाग ने कारवाई शुरू कर दी है।

विभाग की पोस्टों के लिए ब्लैक लिस्ट होंगे इंपरसोनेशन केस वाले कैंडीडेट – कृष्ण कुमार

परीक्षा के दोरान सैक्रेटरी एजुकेशन कृष्ण कुमार के अलावा अन्य फलाईंग टीमों ने भी परीक्षा केंद्रों में विजीट की। सैक्रेटरी एजुकेशन ने बताया कि संगरूर व लुधियाना से सामने आए इंपरसोनेशन के केस के संबंध में कैंडीडेटस की एलीजिबिल्टी तो संबंधित पोस्टों के लिए रद की ही जाएगी वहीं भविष्य में भी उनको विभाग की पोस्टों के लिए ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा।

किस जिले में कितने कैंडीडेट रहे गैर हाजिर

-अमृतसर-कुल कैंडीडेट 4268-उपस्थित-3896-अनुपस्थित -372

-भटिंडा-कुल कैंडीडेट 4058-उपस्थित-3780-अनुपस्थित -278

-फाजिल्का-कुल कैंडीडेट 5327-उपस्थित-4824-अनुपस्थित -503

-जालंधर-कुल कैंडीडेट 2380-उपस्थित-2167-अनुपस्थित -223

-लुधियाना-कुल कैंडीडेट 3628-उपस्थित-3238-अनुपस्थित -391

-पटियाला-कुल कैंडीडेट 2637-उपस्थित-2420-अनुपस्थित -217

-संगरूर-कुल कैंडीडेट 4907-उपस्थित-4570-अनुपस्थित -337

-एसएएस नगर-कुल कैंडीडेट -3311-उपस्थित-2733-अनुपस्थित -578

Related Articles

Back to top button