हनुमानगढ़: श्रीगंगानगर रोड पर बनाए जाने वाले डबल बॉक्स आरयूबी के निर्माण में आड़े आ रहे श्रीगंगानगर फाटक के पास किए गए अतिक्रमणों पर मंगलवार को नगर परिषद बुलडोजर चला।श्रीगंगानगर रोड पर बनाए जाने वाले डबल बॉक्स आरयूबी के निर्माण में आड़े आ रहे श्रीगंगानगर फाटक के पास किए गए अतिक्रमणों पर मंगलवार को नगर परिषद बुलडोजर चला। नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों ने जेसीबी के जरिए रेलवे फाटक के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। वहीं, दुकानदारों ने बिना नोटिस और सूचना के कार्रवाई करने पर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।परिषद टीम ने वेयर हाउस की तरफ बने करीब सात-आठ अस्थाई खोखे, श्रीगंगानगर रोड की तरफ बने चार-पांच खोखे और दुकानें, रेलवे फाटक के पास मंदिर के नजदीक बनी दुकान, शंकर धर्मकांटा के पास बने करीब 19 रैम्प और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। नगर परिषद के सहायक अभियंता वेदप्रकाश सहारण ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से अण्डरपास का निर्माण करवाया जा रहा है।उधर, अतिक्रमण हटाने के पश्चात कुछ दुकानदारों ने नगर परिषद पर भेदभाव और बिना सूचना दिए अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाते हुए मौके पर एकत्रित होकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। दुकानदार लाला मिस्त्री का कहना था कि हाउसिंग बोर्ड रोड पर दुकानदार पिछले 30 वर्षां से मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, लेकिन नगर परिषद ने मंगलवार सुबह 7 बजे बिना सूचना व अतिक्रमण चिह्नित किए बगैर जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर परिषद की ओर से तोड़ी गई दुकानों में रखा दुकानदारों का सामान भी मलबे के नीचे दबकर खराब हो गया। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने नुकसान का मुआवजा दिलवाने व किसी अन्य जगह भूखण्ड आवंटन की मांग की। इस मौके पर राजकुमार शाक्य, अल्लादित्ता, किशन मिस्त्री, मन्दरसिंह आदि मौजूद थे।
ब्रेकिंग