ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
विदेश

ओली से नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय दल के नेता का ओहदा भी छिना, अब प्रचंड को दी गई जिम्‍मेदारी

काठमांडू। नेपाल में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की अगुवाई वाले खेमे (Prachanda-led faction) ने केपी शर्मा ओली से सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय दल के नेता के दर्जे को छीन लिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, अब ओली की जगह  पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को संसदीय दल का नेता चुना गया है। पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की अगुवाई वाले खेमे की बैठक में सर्वसम्‍मति से यह फैसला लिया गया।

अभी एक दिन पहले ही पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नीत खेमे (Prachanda-led faction) ने केंद्रीय समिति की बैठक के बाद पीएम केपी शर्मा ओली को सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (Nepal Communist Party, NCP) के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। मालूम हो कि इससे पहले ओली (KP Sharma Oli) ने संगठन पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की मंशा से मंगलवार को पार्टी की आम सभा (General Assembly) के आयोजन के लिए 1199 सदस्यीय नई समिति गठित की थी।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, प्रचंड नीत खेमे ने केंद्रीय समिति की बैठक में वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल (Madhav Kumar Nepal) को सर्वसम्मति से पार्टी का दूसरा अध्यक्ष नियुक्त किया था। प्रचंड नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (Nepal Communist Party, NCP) के पहले अध्यक्ष हैं। अब पार्टी के नियम के अनुसार प्रचंड और माधव कुमार नेपाल बारी-बारी से बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी (Nepal Communist Party, NCP) के खिलाफ जाने के आरोपों के चलते ही ओली के खिलाफ उक्‍त कार्रवाई की गई है। उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में ओली ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चौंकाते हुए रविवार को राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश कर दी थी। वहीं राष्ट्रपति ने आनन फानन में इस सिफारिश पर मुहर लगाते हुए चनावों की घोषणा कर दी थी। मालूम हो कि ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है। इसके चलते नेपाल में नित नए सियासी वाकए हो रहे हैं…

Related Articles

Back to top button