ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
देश

गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिए ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा, पुनर्वास के दिशा-निर्देश

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय(Ministry of Home Affairs) ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा, पुनर्वास को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को एक पत्र लिखा है, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा है और उन्हें इस संबंध में पुलिस और जेल अधिकारियों को संवेदनशील बनाने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि सभी राज्यों को ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा और पुनर्वास की आवश्यकता है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि कानून राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा न केवल कल्याणकारी उपायों के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने की जरूरत है, बल्कि एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति के बचाव, संरक्षण और पुनर्वास के लिए उठाए जाने वाले कदम भी उठाए जा सकते हैं।

गृह मंत्रालय(Ministry of Home Affairs) ने अपने दिशा-निर्देश में कहा है कि ट्रांसजेंडर्स (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट, 2019 की धारा 18 के तहत, यह किसी के लिए किसी भी अनिवार्य सेवा के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को जबरन या बंधुआ मजदूरी के कार्य में लिप्त होने के लिए मजबूर करने या किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति को फंसाने की स्थिति में दंडनीय अपराध है।

अधिनियम का विवरण देते समय गृह मंत्रालय ने कहा कि यदि कोई किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर जाने के अधिकार से वंचित करता है या ऐसे व्यक्ति को किसी सार्वजनिक स्थान पर जाने या उपयोग करने से रोकता है, जहां अन्य सदस्यों के पास पहुंच या उपयोग करने का अधिकार है, तो या एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को घर, गांव या अन्य निवास स्थान छोड़ने का कारण बनता है, यह भी दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

गृह मंत्रालय ने बताया कि जीवन, सुरक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण को नुकसान पहुंचाने या चोट पहुंचाने, चाहे ट्रांसजेंडर व्यक्ति का मानसिक या शारीरिक, शारीरिक शोषण, यौन शोषण, मौखिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार और आर्थिक शोषण सहित कार्य करने के लिए प्रवृत्त करना दंडनीय अपराध है।

Related Articles

Back to top button