खेल
IPL 2021 की नीलामी के लिए इस बार चुना गया इस जगह को, जमकर लगेगी खिलाड़ियों की बोली

नई दिल्ली। IPL 2021 Auction will be held in Chennai: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन बीसीसीआइ द्वारा 18 फरवरी को किया जाएगा। इसकी तारीख की घोषणा के बाद अब इसे किस जगह आयोजित किया जाएगा इसका भी एलान कर दिया गया है। इस सीजन के लिए आइपीएल की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में की जाएगी। चेन्नई इस बार आइपीेएल नीलामी को होस्ट करेगा जहां लीग के सभी आठों फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे। आइपीएल 2021 की नीलामी के लिए जगह की घोषणा इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक बेव साइट ट्विटर के जरिए किया गया।
इस बार की नीलामी से पहले आइपीएल की सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कुछ दिन पहले ही की थी। इस बार आरसीबी ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया था।