ब्रेकिंग
पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से... जीतने की गारंटी या राजनीतिक मजबूरी? दलों ने क्यों काटा मुस्लिम नेताओं का टिकट, क्या ध्रुवीकरण है वजह... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द...
टेक्नोलॉजी

विश्व में सबसे लंबा इंटरनेट प्रतिबंध वाला देश, जहां लगातार करीब 20 माह बैन रहा इंटरनेट

नई दिल्ली। इंटरनेट आज के वक्त की सबसे बुनियाद जरूरत बनकर उभरा है। लेकिन दुनियाभर में अलग-अलग कारणों के चलते कई देश समय-समय पर इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबा इंटरनेट प्रतिबंध झेलने वाला देश कौन है। दरअसल दुनिया में सबसे लंबा प्रतिबंध झेलने का रिकॉर्ड म्यांमार के नाम रहा है। बता दें कि हाल ही में म्यांमार के रखाइन प्रांत में करीब 20 माह बाद इंटरनेट प्रतिबंध को हटाया गया है। इस इलाके में जून 2019 में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था। आंग सान सू की की सरकार के आदेश के बाद टेलिकॉम ऑपरेटर ने इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो अब तक जारी था।

हाल ही हटा है इंटरनेट से प्रतिबंध 

लेकिन हाल ही में म्यांमार में तख्तापलट हुआ और आंग सांग सू की को सत्ता से बेदखल होना पड़ा। इस घटना के बाद ही म्यांमार में इंटरनेट से प्रतिबंध हट सका है। म्यांमार के मोबाइल ऑपरेटर Telenor Group ने सोमवार को कंफर्म किया कि उनकी तरफ से रखाइन प्रांत के 8 इलाकों में इंटरनेट सर्विस को दोबारा से चालू कर दिया गया है। कंपनी ने कहा कि Telenor Group और Telenor Myanmar ने कहा कि उनकी तरफ से काफी लंबे वक्त से इंटरनेट सर्विस को दोबारा से चालू करने की मांग की जा रही थी, जिससे लोगों के फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के हम को बल मिल सके। लेकिन म्यांमार के नार्थदन रीजन के निवासी की मानें, तो इंटरनेट की सर्विस दोबारा से शुरू हो गई है। लेकिन इंटरनेट की स्पीड काफी स्लो है।

इन देशों में इंटरनेट पर रहा सबसे लंबा प्रतिबंध 

  • म्यांमार – 13,680 घंटे
  • चाड – 4,728 घंटे
  • भारत – 4,196 घंटे
  • सूडान – 1,560 घंटे
  • कॉन्गो – 456 घंटे

कितने करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

इंटरनेट प्रतिबंध से होने वाले नुकसान की बात करें, तो चाड को इंटरनेट बैन से 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वही भारत में इंटरनेट बैन से 9,300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इंटरनेट शटडाउन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में 159 दिनों तक इंटरनेट पर प्रतिबंध रहा, दो कि सबसे लंबा प्रतिबंध है। इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने में भारत सबसे आगे है। 2018 में भारत में 134 बार इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा। इसमें से 65 बार जम्मू कश्मीर में ही इंटरनेट बंद किया गया था। इंटरनेट बंद करने के मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर था, जहां 2018 में 12 बार इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button